करोड़ों पीएफ खाताधारकों को दिवाली सेे पहले मिल सकता है ये तोहफा

कर्मचारी भविष्य निध‍ि संगठन (EPFO) दिवाली से पहले ही वित्त वर्ष 2020-21 का ब्याज (PF interest) देने की तैयारी कर रहा है. संगठन ने वित्‍त मंत्रालय से मंजूरी मांगी है और ऐसी उम्‍मीद की जा रही है कि मंत्रालय भी जल्‍द ही अपनी मंजूरी दे देगा. 

Advertisement
दिवाली से पहले ब्याज देने की तैयारी (फाइल फोटो: Getty Images) दिवाली से पहले ब्याज देने की तैयारी (फाइल फोटो: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • पीएफ खाताधारकोंं को मिलेगी खुशखबरी
  • EPFO कर रहा ब्याज देने की तैयारी

भविष्य निधि (PF) के करोड़ों खाताधारकों को दिवाली से पहले त्योहारी तोहफा मिल सकता है. कर्मचारी भविष्य निध‍ि संगठन (EPFO) दिवाली से पहले ही वित्त वर्ष 2020-21 का ब्याज (PF interest) देने की तैयारी कर रहा है. गौरतलब है कि दिवाली से पहले ही सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत भी देगी. 

ईपीएफओ के केंद्रीय बोर्ड ने ब्‍याज दर को अपनी मंजूरी दे दी है. अब संगठन ने वित्‍त मंत्रालय से मंजूरी मांगी है और ऐसी उम्‍मीद की जा रही है कि मंत्रालय भी जल्‍द ही अपनी मंजूरी दे देगा. 

Advertisement

पिछले साल हुई थी अच्छी आय 

ईपीएफओ के केंद्रीय बोर्ड ने इस साल मार्च में वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 प्रतिशत ब्‍याज दर की सिफारिश की थी. पिछले वित्‍त वर्ष में ईपीएफओ को 70,300 करोड़ रुपये की आय हुई, जिसमें अपने इक्विटी निवेश का एक हिस्‍सा बेचने से प्राप्‍त 4000 करोड़ रुपये भी शामिल है. 

वित्त मंत्रालय से मांगी मंजूरी 

Live Mint ने एक सरकारी सूत्र के हवाले से यह खबर दी है. एक अधिकारी ने बताया कि संगठन ने वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 प्रतिशत ब्‍याज दर के साथ ब्‍याज का भुगतान करने के लिए वित्‍त मंत्रालय से मंजूरी मांगी है. जब ब्‍याज पर निर्णय लिया गया तब सभी कारकों पर विचार किया गया. ईपीएफओ 8.5 प्रतिशत की दर से ब्‍याज का भुगतान करने में सक्षम है. 

एक अन्‍य अधिकारी ने कहा कि वित्‍त मंत्रालय से मंजूरी लेना केवल एक प्रोटोकॉल का हिस्‍सा है. ईपीएफओ मंत्रालय की मंजूरी के बिना ब्‍याज का भुगतान नहीं कर सकता. ईपीएफओ को उम्‍मीद है कि उसके बोर्ड के निर्णय और उसकी मजबूत वित्‍तीय हालत को देखते हुए वित्‍त मंत्रालय भी अपनी मंजूरी शीघ्र दे देगा.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement