शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्‍स 37,500 के पार

बुधवार को सेंसेक्‍स करीब 220 अंकों की मजबूती के साथ खुला जबकि निफ्टी में भी बढ़त दर्ज की गई.

Advertisement
सेंसेक्‍स 37,500 के पार सेंसेक्‍स 37,500 के पार

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 220 अंकों की मजबूती के साथ 37,539  पर और निफ्टी 49.65 अंकों की बढ़त के साथ 11,271 अंक पर खुला. कारोबार के शुरुआती मिनटों में ही बाजार टूट गया और सेंसेक्स 66 अंकों की मजबूती के साथ 37,385 अंक पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 22.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,245.00 पर कारोबार करते देखे गए.

Advertisement

बता दें कि बीते कारोबारी दिन देश के शेयर बाजारों में तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 227 अंकों की तेजी के साथ 37,318 पर और निफ्टी 73.85 अंकों की तेजी के साथ 11,222 पर बंद हुआ था. यह 9 दिन बाद पहली बार था जब बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. इससे पहले शेयर बाजार लगातार लाल निशान पर बंद हो रहा था. 

शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें टाटा स्‍टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वेदांता, रिलायंस, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, इन्‍फोसिस, एचसीएल और मारुति शामिल हैं. हालांकि यस बैंक, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए.

रुपये की स्थिति

भारतीय मुद्रा रुपये में बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले मजबूती दर्ज की गई. रुपया पिछले कारोबारी दिन में 70.44 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की मजबूती के साथ खुलने के बाद शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 70.28 पर बना हुआ था. करेंसी बाजार विश्लेषक बताते हैं कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई नरमी और देसी शेयर बाजार में रिकवरी से रुपये में मजबूती आई है. डॉलर के मुकाबले रुपये में पिछले सत्र में भी रिकवरी दर्ज की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement