Share Market Today: शेयर मार्केट की गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 428 अंक बढ़कर बंद

Share Market Today शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान में खुला है. पिछले चार कारोबारी सत्र में जारी गिरावट गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए बुधवार को सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 227 अंकों की तेजी के साथ 41,121.51 पर खुला. अंत में बीएसई सेंसेक्स 428 अंकों की तेजी के साथ 41,323 पर बंद हुआ.

Advertisement
Share Market Today शेयर बाजार हरे निशान में (फाइल फोटो: PTI) Share Market Today शेयर बाजार हरे निशान में (फाइल फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

  • बुधवार को सेंसेक्स 227 अंकों की तेजी के साथ खुला
  • इसके पहले लगातार चार सत्रों में गिरावट आई थी
  • सेंसेक्स 428 अंकों की तेजी के साथ 41,323 पर बंद हुआ

  • निफ्टी 138 अंकों बढ़त के साथ यह 12,130.30 पर बंद 

शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्र में गिरावट के बाद बुधवार को तेजी देखी गई. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 227 अंकों की तेजी के साथ 41,121.51 पर खुला और दिन भर तेजी बनी रही. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 428 अंकों की तेजी के साथ 41,323 पर बंद हुआ.

Advertisement

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 98 अंकों की तेजी के साथ 12,090.60 पर खुला और अंत में करीब 138 अंकों बढ़त के साथ यह 12,130.30 पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें : भारत पहुंची वो सबसे ताकतवर कार, जिसमें होता है ट्रंप के काफिले का रिमोट

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से दुनिया की अर्थव्यवस्था में नरमी आ गई है और इसकी वजह से पिछले चार कारोबारी सत्र से भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखी गई.

किन शेयरों में आई तेजी

निफ्टी में करीब 1499 शेयरों में तेजी और 982 शेयरों में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में भारती इन्फ्राटेल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, एचयूएल और जीएंटरटेनमेंट शामिल रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स,जेएसडब्लू स्टील, सन फार्मा, टीसीएस और भारती एयरटेल प्रमुख रहे.  फार्मा, मेटल, इन्फ्रा, एनर्जी  और एफएमसीजी  सेक्टर में 1 फीसदी की बढ़त देखी गई.

सोने में आई नरमी

Advertisement

सोना मंगलवार को सात हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया था, लेकिन बुधवार को इसमें कुछ नरमी देखी गई. कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से दुनिया की अर्थव्यवस्था में जो नरमी आई है उसकी वजह से सोना काफी ऊंचाई पर पहुंच गया था.

सेंसेक्स के शेयरों की स्थ‍िति

मंगलवार को आई थी बाजार में गिरावट

वैश्विक बाजार में नरमी के संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट देखी गई थी. अमेरिकी कंपनी ऐपल इंक ने कोरोना वायरस की वजह से नुकसान की बात कही जिसके बाद वैश्विक बाजार टूटे. भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार चौथे सत्र में गिरावट देखी गई.

इसे भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप और PM मोदी की मुलाकात से पाकिस्तान क्यों है परेशान?

मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 13 अंकों की गिरावट के साथ 41,042.46 पर खुला और कारोबार के अंत में 161 अंक टूटकर 40,894.38 पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई 17 अंकों की गिरावट के साथ 12,028.25 पर खुला और अंत में 53 अंक टूटकर 11,992.50 पर बंद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement