साल भर के गैप के बाद दिल्ली के प्रगति मैदान में सबसे बड़े ट्रेड फेयर की तैयारी अंतिम चरण में है. रिपोर्ट के अनुसार इस बार प्रगति मैदान का मेला वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर वाला होगा. प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों का कहना है कि वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से ही भारत इवेंट इंडस्ट्री में बहुत तेजी से चीन को पीछे छोड़ रहा है. लिहाजा साउथ एशिया रीजन में इवेंट इंडस्ट्री में भारत का महत्व बहुत बढ़ा है.
इस बार मेले में बहुत कुछ नया है. सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र सुरंग होगी. मेले का स्पेस पिछली बार से 20 हजार स्वायर मीटर ज्यादा होगा. गतिशक्ति प्रोजेक्ट के साथ जिन 4 हॉल्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया वो 70 हजार स्क्वायर मीटर स्पेस पूरी तरह से एयरकंडीशन है. बड़ी संख्या में लोग इन हॉल्स में बैठ सकते हैं. यहां एम्फीथियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा 7000 डिलीगेट का कन्वेंशन सेंटर बन रहा है.
दिल्ली की पहली सड़क सुरंग मेले में दिखेगी
इंडिया गेट से पुराना किला रोड होते हुए अगर प्रगति मैदान आते हैं तो 1.1 किलोमीटर की टनल अंदर ही अंदर रिंग रोड से जुड़ेगी. प्रोजेक्ट से जुड़े अफसर ने बताया कि सुरंग का स्ट्रक्चर पूरी तरह से बन गया है, सिर्फ फिनिशिंग चल रही है. यहां करीब 4800 कारों की पार्किग भी बनकर तैयार है. यह दिल्ली की पहली इतनी लंबी सुरंग सड़क है, जिसे सुरंग सड़क योजना के तहत तैयार किया जा रहा है. ये प्रगति मैदान में जाने या फिर वहां से वापस आने वाले वाहनों के लिए होगी.
किस हॉल में कौन से पवेलियन?
आईटीपीओ का कहना है कि साल 2020 में कोरोना की वजह से मेला नही लगा था लेकिन इस बार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इसे खोला जाएगा. मेले में फोकस स्टेट यूपी और झारखंड हैं. साथ ही पार्टनर स्टेट बिहार है. इनके हॉल के नंबर समझें तो H 2GF हॉल यानि हाल नंबर 2 के ग्राउंड फ्लर पर होंगे. H 2-5 FF हॉल में दूसरे राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के पवेलियन होंगे. H 3 GF हॉल में विदेशी कंपनियां, टेक्सटाइल और गारमेंट के होंगे. H7 व ओपन एरिया के अंदर मिनिस्ट्री ऑफ माइनोरिटी अफेयर्स, मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड इम्पॉवरमेंट का पवेलियन होगा.
कब से कब तक खुला होगा मेला?
मेला 14-18 नवंबर तक चलेगा. B2B में एगजिबिटर्स की टाइमिंग सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े 7 बजे तक की होगी. 19 से 27 नवंबर तक आम लोगों की एंट्री होगी, जिसकी टाइमिंग सुबह 10 से शाम साढ़े 5 बजे तक होगी.
राम किंकर सिंह