गिरफ्तार आरोपी की पत्नी ने कहा, 'नीरव मोदी को लाओ उसे चप्पल मारूंगी'

घोटाले के लिए गिरफ्तार किए गए अर्जुन पाटिल की पत्नी सुजाता पाटिल बेहद नाराज दिखीं और उन्होंने कहा, 'मेरे पति 10 साल से काम कर रहे हैं वहां. कुछ लोगों की तरह वो भी पेपरवर्क करते हैं. नीरव मोदी इन सबके लिए जिम्मेदार है.'

Advertisement
हीरा कारोबारी नीरव मोदी (फाइल फोटो) हीरा कारोबारी नीरव मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

पीएनबी घोटाले मामले में गिरफ्तार किए गए फायरस्टार के वरिष्ठ कार्यकारी अर्जुन पाटिल की पत्नी ने आरोप लगाया कि पूरे घोटाले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी ही पूरी तरह से जिम्मेदार है.

सीबीआई ने अर्जुन पाटिल समेत 5 सहयोगियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया था, जिन पर आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर नीरव मोदी और चाचा मेहुल चोकसी के साथ पंजाब नेशनल बैंक में महाघोटाले को अंजाम दिया. इन सभी से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

पति अर्जुन पाटिल के गिरफ्तार किए जाने से पत्नी सुजाता पाटिल बेहद नाराज दिखीं और उन्होंने एएनआई से कहा, 'मेरे पति 10 साल से काम कर रहे हैं वहां. कुछ लोगों की तरह वो भी पेपरवर्क करते हैं. नीरव मोदी इन सबके लिए जिम्मेदार है.'

नीरव मोदी को चप्पल मारने की धमकी देते हुए उन्होंने आगे कहा, 'उसको मेरे सामने लाओ वो आएगा तो मैं उसे चप्पल से मारूंगी.' पाटिल के अलावा फाइनेंस फायरस्टार इंटरनेशनल के अध्यक्ष विपुल अंबानी के अलावा इसी कंपनी के शीर्ष अधिकारियों कविता मानकीकर को भी गिरफ्तार किया गया था. ये तीनों मोदी की कंपनी के लिए काम करते थे. गिरफ्तार किए गए दो अन्य आरोपी कपिल खंडेलवाल और नीतिन शाही चोकसी के ग्रुप में काम करते थे.

इससे पहले आज ही मुंबई में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने विपुल अंबानी समेत 4 लोगों को बैंक में घोटाले के मामले में 5 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement