कॉरपोरेट टैक्स में कटौती को PM मोदी ने बताया ऐतिहासिक, किया ये ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि पिछले कुछ दिनों में सरकार के द्वारा जो फैसले लिए गए हैं, वह ये साबित करते हैं कि सरकार भारत में कारोबार करने के लिए बेहतर माहौल बनाना चाहती है. साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाना चाहती है.

Advertisement
Prime Minister Narendra Modi (File Photo) Prime Minister Narendra Modi (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

  • वित्त मंत्री के फैसलों पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया
  • ट्वीट कर ऐलानों को बताया ऐतिहासिक कदम
  • 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनोमी की ओर बढ़ाए गए कदम

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा शुक्रवार को किए गए कई ऐलानों पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया आई है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर सरकार के इन फैसलों को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनोमी की तरफ एक बढ़ता कदम बताया है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि पिछले कुछ दिनों में सरकार के द्वारा जो फैसले लिए गए हैं, वह ये साबित करते हैं कि सरकार भारत में कारोबार करने के लिए बेहतर माहौल बनाना चाहती है. साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाना चाहती है.

पीएम मोदी ने लिखा कि कॉरपोरेट टैक्स में कटौती ऐतिहासिक है, इससे मेक इन इंडिया को बड़ा बूस्ट मिलेगा और दुनियाभर से प्राइवेट इन्वेस्टमेंट भारत की ओर आकर्षित होगा. प्रधानमंत्री ने लिखा कि इन फैसलों से 130 करोड़ देशवासियों के लिए नौकरी के नए अवसर बनेंगे.

 

आपको बता दें कि शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कॉरपोरेट टैक्स में कटौती, कैपिटेल गेन के सरचार्ज में कटौती जैसे कई बड़े फैसलों का ऐलान किया. वित्त मंत्री के ऐलान के बाद से ही शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल है और लगातार सेंसेक्स-निफ्टी कई अंकों तक बढ़ता ही जा रहा है.

Advertisement

शेयर बाजार के अलावा कारोबारियों की ओर से भी सरकार के फैसलों का स्वागत किया गया है. हालांकि, विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि केंद्र सरकार को स्वीकारना चाहिए कि देश में मंदी का माहौल है. सरकार की ओर से भी कई मंत्री लगातार ट्वीट कर वित्त मंत्रालय के फैसलों को ऐतिहासिक बता रहे हैं.

गौरतलब है कि शुक्रवार को ही जीएसटी काउंसिल की बैठक है, ऐसे में छोटे कारोबारियों के लिए भी सरकार की ओर से बड़े ऐलान होने की संभावना हैं.

इसे पढ़ें: आसान शब्दों में समझें कॉरपोरेट को सरकार की सौगातें और उनका इकोनॉमी पर असर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement