मॉनसून ने जगाई बंपर पैदावार की आस, इस साल खाद्यान्न उत्पादन में बन सकता है नया रिकॉर्ड

Agriculture Production मॉनसून के मेहरबान रहने से इस साल अनाज उत्पादन का नया रिकॉर्ड बन सकता है. बीते मॉनसून सीजन के दौरान औसत से 10 फीसदी अधिक बारिश हुई जिससे खरीफ समेत रबी फसलों की बंपर पैदावार की आस जगा दी है. 

Advertisement
Agriculture Production इस साल बंपर फसल की उम्मीद Agriculture Production इस साल बंपर फसल की उम्मीद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

  • बीते मॉनसून सीजन में औसत से 10 फीसदी ज्यादा बारिश हुई
  • इसकी वजह से इस साल बंपर फसल होने की उम्मीद
  • गेहूं, धान के साथ कुल अनाज उत्पादन का बनेगा रिकॉर्ड

मॉनसून के मेहरबान रहने से भारत इस साल गेहूं, धान, चना समेत खाद्यान्न के कुल उत्पादन में फिर नया रिकॉर्ड बना सकता है. बीते मॉनसून सीजन के दौरान औसत से 10 फीसदी अधिक बारिश हुई जिससे खरीफ समेत रबी फसलों की बंपर पैदावार की आस जगा दी है.  

Advertisement

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी फसल वर्ष 2019-20 (जुलाई-जून) के दूसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, देश में इस साल करीब 29.19 करोड़ टन खाद्यान्न उत्पादन की उम्मीद है, जोकि पिछले साल के मुकाबले 67.4 लाख टन अधिक है. 

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, फसल वर्ष 2018-19 में खाद्यान्न का उत्पादन 28.52 करोड़ टन था. बीते पांच साल (2013-14 से लेकर 2018-19) के खाद्यान्नों के औसत उत्पादन की तुलना में इस साल देश में खाद्यान्न का उत्पादन 2.62 करोड़ टन ज्यादा होने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें: किसानों के मसले पर प्रियंका का वार- बजट से गायब गन्ने का भुगतान और मुआवजा

दूसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार, धान का उत्पादन 2019-20 में रिकॉर्ड 11.74 करोड़ टन होने की उम्मीद है, जोकि पिछले साल से 96.7 लाख टन अधिक है. वहीं, गेहूं का उत्पादन इस साल रिकॉर्ड 10.62 करोड़ टन होने की उम्मीद है, जोकि पिछले साल से 26.1 लाख टन अधिक है. गेहूं का उत्पादन पिछले पांच साल के औसत 9.46 करोड़ टन से इस साल 1.16 करोड़ टन अधिक होने वाला है.

Advertisement

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, फसल वर्ष 2019-20 में दलहन फसलों का कुल उत्पादन 230.2 लाख टन होने का अनुमान है. दलहनों में चना का उत्पादन भी रिकॉर्ड 112.2 लाख टन होने का अनुमान है, जोकि पिछले साल से 12.8 लाख टन अधिक है.

तुअर का उत्पादन भी पिछले साल के मुकाबले इस साल अधिक है. दूसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के आंकड़ों के अनुसार, इस साल तुअर का उत्पादन 36.9 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले देश में तुअर का उत्पादन 33.2 लाख टन हुआ था.  मोटे अनाजों का कुल उत्पादन इस साल 452.4 लाख टन होने का अनुमान है, जोकि पिछले साल से 21.8 लाख टन अधिक है. पिछले साल 2018-19 में मोटे अनाजों का कुल उत्पादन 430.6 लाख टन था.

खाद्यान्नों अलावा अन्य नकदी फसलों का भी इस साल बंफर उत्पादन रहने का अनुमान है. तिलहल फसलों में नौ तिलहनों का कुल उत्पादन 341.88 लाख टन रहने का आकलन किया गया है, जोकि अब तक का सबसे ज्यादा उत्पादन है. तिलहन फसलों के उत्पादन में पिछले साल के मुकाबले 26.7 लाख टन का इजाफा होगा. 

इसे भी पढ़ें:  कृषि रेल और किसान उड़ान के जरिए किसानों की आय बढ़ाएगी मोदी सरकार

तिलहन फसलों में सोयाबीन का उत्पादन इस साल 136.28 लाख टन होने का अनुमान है, जोकि पिछले साल के मुकाबले 3.60 लाख टन ज्यादा है. सरसों का उत्पादन इस साल 91.13 लाख टन होने का अनुमान है, जोकि पिछले साल के 92.56 लाख टन से कम है. मूंगफली का उत्पादन इस साल 82.44 लाख टन होने का अनुमान है, जोकि पिछले साल के मुकाबले 15.17 लाख टन अधिक है.  

Advertisement

वहीं, कपास का उत्पादन इस साल 348.91 लाख गांठ (एक गांठ में 170 किलो) होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल कपास का उत्पादन 280.42 लाख गांठ था. जूट और मेस्ता का उत्पादन इस साल 98.1 लाख गांठ (एक गांठ में 170 किलो) है, जोकि पिछले साल 98.20 लाख गांठ था. गन्ने का उत्पादन इस साल 35.38 करोड़ टन होने का अनुमान है, जो कि पिछले साल 40.54 करोड़ टन था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement