मोदी सरकार के 4 साल में अरविंद सुब्रमण्यन समेत ये 4 अध‍िकारी छोड़ गए साथ

मोदी सरकार के मुख्य आर्थ‍िक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उनके इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि वह निजी वजहों से इस पद से इस्तीफा दे रहे हैं. मोदी सरकार के 4 साल के कार्यकाल में अरविंद से पहले तीन और अध‍िकारी अपना पद छोड़ चुके हैं.

Advertisement
अरव‍िंद सुब्रमण्यन अरव‍िंद सुब्रमण्यन

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

मोदी सरकार के मुख्य आर्थ‍िक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उनके इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि वह निजी वजहों से इस पद से इस्तीफा दे रहे हैं. मोदी सरकार के 4 साल के कार्यकाल में अरविंद से पहले तीन और अध‍िकारी अपना पद छोड़ चुके हैं.

Advertisement

अरविंद सुब्रमण्यन:

मुख्य आर्थ‍िक सलाहकार के तौर पर काम करने वाले अरविंद सुब्रमण्यन ने बुधवार को बताया कि वह अमेरिका लौट रहे हैं. अपनी पार‍िवारिक जिम्मेदारियों की वजह से वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने मुख्य आर्थ‍िक सलाहकार के तौर पर काम करने को बेस्ट जॉब बताया और वित्त मंत्री अरुण जेटली को बेस्ट बॉस. उन्होंने जानकारी दी कि वह सितंबर में अपना पद छोड़ सकते हैं.

अरविंद पनगड़‍िया:

पिछले साल अरविंद पनगड़िया ने नीति आयोग के वाइस चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उन्होंने बताया था कि वह वापस कोलंबिया यूनिवर्सिटी में लौटना चाहते हैं. जहां वह फिर से टीचिंग से जुड़ेंगे. पनगड़‍िया ने ढाई साल तक नीति आयोग के वाइस चेयरमैन का पद संभाला.

रघुराम राजन

जून 2016 में भारतीय रिजर्व बैंक के तत्कालीन गवर्नर रघुराम राजन ने केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों को एक पत्र लिखा. इसमें उन्होंने बताया कि वह सितंबर में अपना कार्यकाल खत्म होने पर वापस टीचिंग करने के लिए लौटना चाहेंगे. हालांकि उनके जाने को लेकर काफी चर्चा भी हुई. कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया कि वह गर्वनर के तौर पर दूसरा कार्यकाल जारी रखना चाहते थे, लेकिन सरकार के साथ पटरी न बैठने की वजह से वह ऐसा नहीं कर रहे हैं.

Advertisement

विजयलक्ष्मी जोशी

स्वच्छ भारत अभ‍ियान को एक साल भी पूरा नहीं हुआ था और इस अभियान की प्रमुख विजय लक्ष्मी जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. गुजरात काडर की आईएएस ऑफ‍िसर विजयलक्ष्मी जोशी ने अपना इस्तीफा देने के लिए निजी वजहों का हवाला दिया. 1980 बैच की अध‍िकारी विजयलक्ष्मी ने अपने पद से वॉलिंट‍ियरी रिटायरमेंट मांगा, जिसे केंद्र सरकार ने भी सहर्ष स्वीकार कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement