शेयर बाजार को लेकर बढ़ा विश्वास, जून में 22840 करोड़ रुपये का FPI निवेश

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 1 से 12 जून तक भारतीय पूंजी बाजार में 20,574 करोड़ रुपये का निवेश किया है. आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में एफपीआई ने भारत के शेयर बाजार में 22,840 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया.

Advertisement
जून में शेयर बाजार में विदेशी निवेश बढ़ा जून में शेयर बाजार में विदेशी निवेश बढ़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

  • विदेशी निवेशकों ने मार्च में 1.1 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की थी
  • वैश्विक बाजार में नकदी बढ़ने से भारतीय बाजार को लेकर विश्वास बढ़ा

जून के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने अच्छी-खासी रकम भारतीय शेयर बाजार में निवेश की है. वैश्विक बाजार में नकदी बढ़ने पर विदेशी निवेशक उभरते बाजारों में पैसा लगा रहे हैं, इसलिए भारतीय बाजार में विदेशी निवेश में इजाफा देखने को मिल रहा है.

Advertisement

दरअसल, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 1 से 12 जून तक भारतीय पूंजी बाजार में 20,574 करोड़ रुपये का निवेश किया है. आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में एफपीआई ने भारत के शेयर बाजार में 22,840 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया. हालांकि इसी अवधि में उन्होंने डेट बाजार में 2,266 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली कर दी. इस तरह से विदेशी निवेशकों ने कुल 20,574 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया.

इसे पढ़ें: एक ही दिन में 2 बड़े निवेशक Jio से जुड़े, मुकेश अंबानी बोले- स्वागत है

तीन महीने तक बिकवाली हावी

इससे पहले कोरोना संकट के बीच विदेशी निवेशक बिकवाली कर रहे थे. मार्च, अप्रैल और मई में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में बिक्री कर पूंजी निकाली थी. विदेशी निवेशकों ने मार्च में 1.1 लाख करोड़ रुपये, अप्रैल में 15,403 करोड़ रुपये और मई में 7,366 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री की थी.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: होंडा की 65651 कारों में गड़बड़ी, कहीं आपके पास ये मॉडल तो नहीं?

गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है. अभी भी बाजार अपने उच्चतम स्तर से करीब 20 फीसदी से ज्यादा नीचे है. हालांकि 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर पैकेज के साथ बाजार में थोड़ी रौनक लौटी है. जिससे विदेशी निवेशकों में विश्वास बढ़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement