वैश्विक तनाव बढ़ने, आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सोना-चांदी में तेजी

बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ने से वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 195 रुपये की तेजी के साथ 25,615 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

Advertisement
सोने-चांदी के दाम बढ़े सोने-चांदी के दाम बढ़े

स्वाति गुप्ता / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

घरेलू आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली के बीच सउदी अरब और ईरान के बीच बढ़ते तनाव का असर घरेलू सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ने से वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 195 रुपये की तेजी के साथ 25,615 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

Advertisement

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने से चांदी की कीमत भी 325 रुपये चढ़कर 33,625 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. बाजार सूत्रों ने कहा कि सउदी अरब और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ने से वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के कारण मुख्यत: यहां बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई.

बाजार सूत्रों ने कहा कि राजनीतिक उथल पुथल की स्थिति में आम तौर पर बहुमूल्य धातुओं को निवेश के लिए सुरक्षित माना जाता है. इसके अतिरिक्त आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से भी तेजी को समर्थन मिला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement