बाजार में आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली के बीच मजबूत वैश्विक रुख की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 45 रुपये बढ़कर 25,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है.
हालांकि चांदी की कीमत 330 रुपये की गिरावट के साथ 33,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के अलावा आभूषण विक्रेताओं की लिवाली उभरने से सोने में तेजी आई है.
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने की कीमत 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,074.39 डॉलर प्रति औंस हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 45-45 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 25,650 रुपये और 25,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए.
सोमवार को दाम में 85 रुपये की गिरावट आई थी. दूसरी ओर चांदी की कीमत 330 रुपये की गिरावट के साथ 33,650 रुपये प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 305 रुपये की गिरावट के साथ 33,745 रुपये प्रति किलो पर थमी.
BHASHA / स्वाति गुप्ता