कोरोना: सिलेंडर वाला आएगा तो चार बातें भी सुनाएगा! ध्यान से सुनना

धर्मेन्द्र प्रधान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एलपीजी वितरकों को उज्‍जवला योजना के तहत 3 मुफ्त सिलिंडर पहुंचाने का निर्देश दिया ताकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों की मदद हो सके.

Advertisement
कोरोना से बचाव के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय सक्रिय कोरोना से बचाव के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय सक्रिय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

  • धर्मेन्द्र प्रधान ने LPG वितरकों से कोरोना के नियमों को पालन करने को कहा
  • कोरोना के खिलाफ चल रही मुहिम में डिलीवरी ब्वॉय की अहम भूमिका बताई

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कोरोना के खिलाफ चल रही मुहीम में डिलीवरी ब्वॉय की अहम भूमिका बताई है. उन्होंने देश के एक हजार से अधिक LPG डीलर्स से बातचीत के दौरान इस लड़ाई में डिलीवरी ब्वॉय को पहली पंक्ति का योद्धा बताते हुए उन्हें जनता को जागरुकता से जुड़ी चार बातें बताने की अपील की है.

Advertisement

इसे पढ़ें: बिल गेट्स का PM मोदी को खत- कोरोना से निपटने के लिए आपकी तैयारी सराहनीय

धर्मेन्द्र प्रधान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एलपीजी वितरकों को उज्‍जवला योजना के तहत 3 मुफ्त सिलेंडर पहुंचाने का निर्देश दिया ताकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों की मदद हो सके.

धर्मेन्द्र प्रधान ने डिलीवरी ब्वॉय और उपभोक्ताओं की सुरक्षा के मद्देनजर एलपीजी सिलिंडरों को सैनिटाइज करने के साथ-साथ सभी सावधानियां बरतने की भी सलाह दी. उन्होंने वितरकों से कहा कि वे डिलीवरी कर्मियों को बताएं कि उपभोक्ताओं को वे जागरूक करें. उपभोक्ताओं को चार मुख्य बातें बताने का कहा गया है.

1. कोरोना से बचाव के लिए फेस मास्क लगाकर रखें.

2. कोरोना से जुड़ी हर जानकारी के लिए आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करें.

3. हाथों की सफाई पर खास ध्यान दें.

Advertisement

4. सबसे अहम कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

यानी अब आपके घर रसोई गैस सिलेंडर लेकर पहुंचे डिलीवर ब्वॉय कोरोना से बचाव के उपाय भी बताएंगे. वैसे देश में हर कोई लॉकडाउन के दौरान घरों में रहकर नियमों का पालन कर रहे हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डिलीवरी ब्वॉय पहली पंक्ति के योद्धा हैं. वे उपभोक्ताओं के बीच कोरोना से जुड़ी जरूरी जानकारियों को पहुंचाने में प्रभावी साबित हुए हैं. उन्होंने वितरकों से कहा है कि वे अपने कार्यालय में कोरोना से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजिंग और सफाई पर खास ध्यान दें.

इसे भी पढ़ें: MSME को 20 हजार करोड़ का राहत पैकेज देने की तैयारी, कैबिनेट से जल्द मिल सकती है हरी झंडी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement