छत्तीसगढ़ राज्य अगले सप्ताह सोने की एक खान की नीलामी करेगा जबकि ओड़िशा की मार्च में लौह अयस्क ब्लॉक की नीलामी करने की योजना है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौजूदा नीलामी में सोने व लौह अयस्क खान के लिए यह अपनी तरह की पहली नीलामी होगी.
सरकार को 6700 करोड़ मिलने की उम्मीद
उन्होंने कहा, ‘सोने की खान की नीलामी 26 फरवरी को तथा लौह अयस्क खान की नीलामी दो मार्च 2016 को होगी. अब तक नीलामी के लिए पेश 46 ब्लाकों में से राज्य केवल चार चूना पत्थर ब्लाकों की ही सफल नीलामी कर सका है. इनसे सरकारी खजाने को 6700 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. सोने की जिन दो खानों की नीलामी की जानी है उनमें एक छत्तीसगढ़ व एक झारखंड में है.
झारखंड में 20 खदानों की नीलामी होगी
झारखंड में सोने की खान के अलावा तांबा, मैगनीज, बॉक्साइट, ग्रेफाइट समेत कुल 20 खदानों की नीलामी होगी. खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा नीलामी की तैयारी चल रही है. विभाग द्वारा पूर्व में पूर्वी सिंहभूम स्थित सोने की खदान व दो लाइम स्टोन खदानों की नीलामी आरंभ कर दी गयी है.
संदीप कुमार सिंह