भारती एक्सा ने लॉन्च की नई चाइल्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, जानें इसके दोहरे फायदे

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस (Bharti AXA Life Insurance) ने सोमवार को 'भारती एक्सा लाइफ शाइनिंग स्टार्स' नाम से एक नई चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की. इस पॉलिसी में माता-पिता को बीमा कवर प्रदान करने के साथ-साथ उनके बच्चों और परिवार को किसी भी वित्तीय समस्या से सुरक्षा प्रदान करती है.

Advertisement
कंपनी का दावा इस पॉलिसी में सेविंग के साथ-साथ सुरक्षा भी ( Photo: Getty) कंपनी का दावा इस पॉलिसी में सेविंग के साथ-साथ सुरक्षा भी ( Photo: Getty)

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस (Bharti AXA Life Insurance) ने सोमवार को 'भारती एक्सा लाइफ शाइनिंग स्टार्स' नाम से एक नई चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की. इस पॉलिसी में माता-पिता को बीमा कवर प्रदान करने के साथ-साथ उनके बच्चों और परिवार को किसी भी वित्तीय समस्या से सुरक्षा प्रदान करती है.

कंपनी ने कहा कि 'भारती एक्सा लाइफ शाइनिंग स्टार्स' एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग लिमिटेड पे लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जो मैच्योरिटी पर निश्चित पे-आउट रिटर्न देता है और माता-पिता को एक समुचित फंड बनाने में मदद करता है, ताकि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके और नियमित बचत द्वारा उनकी उच्च शिक्षा के खर्च और जिंदगी के अन्य आकस्मिक खचरें की व्यवस्था हो सके.

Advertisement

इस पॉलिसी के बारे में जानकारी देते हुए भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ विकास सेठ ने कहा, 'बच्चे की शिक्षा और करियर प्लानिंग किसी भी माता-पिता की पहली जिम्मेदारी होती है, और इसके लिए उन्हें विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन की जरूरत होती है. शिक्षा और बदलती जरूरतों के बढ़ते खर्च को पूरा करने के लिए केवल मासिक बचत पर्याप्त नहीं होती. इसलिए हमने भारती एक्सा लाइफ शाइनिंग स्टार्स के रूप में एक व्यापक चाइल्ड प्लान बनाया है.'

उन्होंने कहा, 'इसमें बचत और सुरक्षा के दोहरे फायदे हैं, जिससे माता-पिता को अपने बच्चों की भविष्य की वित्तीय जरूरतों को सुरक्षित करने में मदद मिल सकती है. करियर के विभिन्न चरणों में उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करता है और उन्हें बिना किसी समझौते के अपने सपनों को पूरा करने में समर्थ बनाता है.'

Advertisement

इसमें बीमा योजना में माता-पिता फ्लेक्सी पेआउट विकल्प और वार्षिक पेआउट विकल्प के बीच अपनी जरूरतों के अनुसार चयन कर सकते हैं. इसका चुनाव वे पॉलिसी के आरंभ में कर सकते है और मैच्योरिटी के समय बच्चे की जरूरत के अनुरूप इसमें संशोधित किया जा सकता है, ताकि माता-पिता सालों पहले चुने गए विकल्प से बाध्य न रहें. इस बीमा योजना को खरीदने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 60 वर्ष है. बीमित व्यक्ति को अदा किए गए प्रीमियम और प्राप्त लाभ पर टैक्स संबंधी फायदे भी मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement