Advertisement

बिजनेस

मां के बारे में कहानी लिखिए, मोदी सरकार से नगद इनाम पाइए

विकास जोशी
  • 04 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • 1/8

मोदी सरकार लगातार ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहती है, जिनके जरिये वह आम आदमी को सरकार के काम से जोड़ने की कोश‍िश करती है. एकबार फिर केंद्र सरकार ने दो ऐसे आयोजन किए हैं, जिनमें भाग लेकर आप नगद इनाम जीत सकते हैं. आगे जानें इनके बारे में.

  • 2/8

अपनी यादों को साझा कीजिए:
हर कोई शख्स अपनी मां से कुछ-न-कुछ सीखता है. आपने भी सीखा होगा. आपने अपनी मां से क्या सीखा है, इसे आप अगर कम से कम 200 शब्दों में लिखकर भेजें, तो आप 2 हजार रुपये जीत सकते हैं.

  • 3/8

दरअसल मोदी सरकार ने #LikeYouDoMaa: Mother's Day Contest का आयोजन किया है. इसके जरिये आप अपनी मां के प्रति अपनी भावनाओं को जाहिर कर सकते हैं.

Advertisement
  • 4/8

इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको अपनी कहानी लिखनी होगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपके पास 21 मई, 2018 तक का वक्त है.

  • 5/8

आपको अपनी कहानी https://www.mygov.in/task/likeyoudomaa-mothers-day-contest/ पर क्ल‍िक कर लिखनी होगी. यह आपको कॉन्टेस्ट के कमेंट बॉक्स में लिखनी होगी.

  • 6/8

सरकार ने साफ किया है कि जिस व्यक्त‍ि ने नाम तैयार किया है, आयोजन में हिस्सा भी वही ले सकता है. आपकी तरफ से तैयार नाम भारत कॉपीराइट अधिनियम,1957 के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. आप अपनी एंट्री हिंदी और अंग्रेजी में जमा कर सकते हैं.

Advertisement
  • 7/8

इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए आपके पास 14 मई तक का समय है. इस आयोजन में जीतने वाले को सरकार की तरफ से इनाम दिया जाएगा. आपकी तरफ से दिए गए नाम को देशभर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की खातिर इस्तेमाल किया जाएगा.

  • 8/8

इस आयोजन के लिए आप https://www.mygov.in/task/suggest-name-health-and-wellness-centres/ पर क्ल‍िक कर इसके सभी नियम व शर्तें जान सकते हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement