Advertisement

बिजनेस

PHOTOS: सीमा कामिल संभालेंगी PAK का बैंक, ये हैं दुनिया की टॉप लेडी बैंकर

aajtak.in
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • 1/10

पाकिस्तान के प्रमुख यूनाइटेड बैंक लिमिटेड ने अनुभवी बैंकर सीमा कामिल को बैंक का अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. वह पाकिस्तान में किसी बड़े बैंक के शीर्ष पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं. ऐसी ही दुनिया भर में कई शक्तिशाली महिला बैंकर हैं. जिन्होंने न सिर्फ अपने देश में बल्कि पूरी दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल किया है.

  • 2/10

लूसी पेंग एक चीनी बिजनेस वुमन हैं. वे चीनी ई-कॉमर्स बिजनेस ग्रूप अलीबाबा के संस्थापकों में से एक हैं. साथ ही वे आंट फाइनेनशियल की सीईओ भी हैं.

  • 3/10

एलवीरा नाबियूलिना रूस के सेंट्रल बैंक की प्रमुख हैं. वे मई 2012 से जून 2013 के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आर्थिक सलाहकार भी रह चुकी हैं.

Advertisement
  • 4/10

अरुंधती भट्टाचार्या वर्तमान में भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की चेयरपर्सन. उन्होंने 7 अक्टूबर 2013 को यह पद संभाला था. इससे पहले वे बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर और सह चीफ फाईनैंशियल ऑफिसर थीं.

  • 5/10

चंदा कोचर दिसम्बर 2008 से आईसीआईसीआई(ICICI) बैंक की मुख्य कार्यकारी ऑफिसर और प्रबन्ध निदेशक हैं.

  • 6/10

एना पेट्रीसिया बोटिन एक स्पेनिश बैंकर है. सितंबर 2014 में उन्हें सैनटेंडर ग्रुप का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. इससे पहले वह सैनटेंडर यूके की सीईओ थीं.

Advertisement
  • 7/10

हो चिंग 2002 से तेमसेक होल्डिंग्स की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. साथ ही वे सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की पत्नी भी हैं.

  • 8/10

डॉ अर्चना हिंगोरानी आईएल एंड एफएस की ​​मुख्य कार्यकारी अधिकारी और हैं. उन्हें वित्तीय सेवा, व्यापार और शिक्षा में 29 साल का अनुभव है.

  • 9/10

अर्चना भार्गव युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रह चुकी हैं. उन्होंने 23 अप्रैल 2013 को ये कार्यभार संभाला था. साथ ही 20 फरवरी 2014 को इस पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
  • 10/10

क्रिस्टिन लैगार्डे इंटरनेशनल मोनेटरी फंड(IMF) की प्रबंध निदेशक हैं. उन्होंने इस पद पर अपना कार्यकाल जुलाई 2011 से शुरू किया था. पहले वे फ्रांस के विभिन्न मंत्रालय मे कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य कर चुकी हैं. लैगार्डे पहली महिला हैं जो जी-8 की वित्त मंत्री और फिर IMF की प्रबन्धक बनीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement