Advertisement

बिजनेस

UPI 2.0 लॉन्च: पैसे भेजने के लिए दें निर्देश, ये भी फायदे

विकास जोशी
  • 18 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST
  • 1/7

कई बार लॉन्च टलने के बाद गुरुवार को यूपीआई ऐप का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने इसे लॉन्च किया. मुंबई में लॉन्च हुए UPI 2.0 के साथ कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं.

  • 2/7

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक यूपीआई के नये वर्जन के साथ कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं. इसमें किसी को बाद में पैसा भेजना है, तो इसके लिए पहले ही निर्देश दिया जा सकेगा. ऐसी ही अन्य कई सुविधाएं आपको इसके साथ मिलेंगी.

  • 3/7

ऑवरड्राफ्ट अकाउंट करें लिंक:
यूपीआई 2.0 से आप चालू खाता और बचत खाते के साथ ही अपने ऑवरड्राफ्ट अकाउंट को भी लिंक कर सकेंगे. एनपीसीआई के मुताबिक इसके जरिये ग्राहक त्वरित प्रभाव से लेन-देन कर सकेंगे और उन्हें ऑवरड्राफ्ट अकाउंट की सभी सुविधाएं इसमें मिलेंगी.

Advertisement
  • 4/7

वन-टाइम मैंडेट:
यूपीआई 2.0 आपको ये भी सुविधा देगा कि आप भव‍िष्य में किए जाने वाले किसी लेन-देन के लिए इसे निर्देश दे सकते हैं. इसका मतलब है कि आप ऐप को प्री-ऑथराइज कर सकते हैं एक तय तारीख पर पैसे किसी संबंधि‍त व्यक्‍त‍ि को ट्रांसफर करने के लिए. एनपीसीआई ने कहा है कि ये वन टाइम मैंडेट ग्राहकों के साथ ही कारोबारियों के लिए भी काफी मुफीद है.

  • 5/7

इनबॉक्स में इनवॉइस:
एनपीसीआई के मुताबिक अब मर्चेंट आपके इनबॉक्स में ही इनवॉइस भेज सकेंगे. इससे पहले आप इनवॉइस देख सकेंगे और उसके बाद भुगतान करेंगे. इससे ग्राहकों को किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने में मदद मिलेगी.

  • 6/7

QR कोड वेरीफ‍िकेशन:
ग्राहकों के हित के लिए इसमें एक और सुविधा जोड़ी गई है. इसके जरिये मर्चेंट की सत्यता भी परखी जा सकेगी. इसके लिए आप जैसे ही मर्चेंट के क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे, वैसे ही यह ये बता देगा कि संबंध‍ित कारोबारी वेरीफाइड यूपीआई मर्चेंट है या नहीं.

Advertisement
  • 7/7

यूपीआई 2.0 का अपग्रेडेड वर्जन का लक्ष्य ग्राहकों की खातिर डिजिटल लेन-देन आसान और सरल बनाना है. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement