Advertisement

बिजनेस

मोदी सरकार का ये ऐप करेगा बेरोजगारों की मदद, यहां खोजें नौकरी

विकास जोशी
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • 1/13

गूगल ने मंगलवार को भारत में गूगल जॉब्स लॉन्च किया है. बताया जा रहा है कि इसके जरिये आप अपने मनपसंद जॉब को लेकर जानकारी आसानी से हासिल कर सकते हैं.

  • 2/13

लेकिन गूगल से भी पहले मोदी सरकार ने रोजगार के मोर्चे पर आम आदमी के लिए कई इंतजाम किए हैं. इन इंतजामों की बदौलत मोदी सरकार आपको न सिर्फ कौशल प्रश‍िक्षण दे रही है, बल्कि आप अपना मनपसंद रोजगार भी एक क्ल‍िक पर खोज सकते हैं.

  • 3/13

यहां है हर तरह का रोजगार:
केंद्र सरकार ने एक वेब पोर्टल शुरू किया हुआ है. ये पोर्टल आपको रोजगार खोजने में मदद करने के साथ ही अन्य जरूरी सहयोग भी देता है. नेशनल करियर सर्विस नाम के इस पोर्टल के जरिये  सरकार न सिर्फ आपको फुल टाइम रोजगार दिलाने में मदद करती है, बल्कि इसके साथ ही फ्रीलांस काम भी यहां पर मुहैया किया जाता है.

Advertisement
  • 4/13

मिलेगा सहयोग भी:
पोर्टल के साथ कई कंपनियां और करियर सेंटर्स जुड़े हुए हैं. इनकी वजह से आपको न सिर्फ एक ही जगह पर हर तरह के रोजगार के मौके देखने को मिलेंगे, बल्कि करियर मार्गदर्शन लेने की सुविधा भी मिलती है. 

  • 5/13

पोर्टल का दावा है कि यहां पर आपको छोटे से छोटा और बड़े से बड़े रोजगार के मौके मिलेंगे. आप चाहें किसी भी राज्य से हों या किसी भी क्षेत्र से, यहां सबके लिए रोजगार के मौके हैं.

  • 6/13

छात्रों के लिए भी फायदेमंद:
कॉलेज से पढ़ाई खत्म कर बाहर न‍िकल रहे छात्रों के लिए भी इस पोर्टल के पास बहुत कुछ है. यहां छात्रों को टेक्सटाइल इंडस्ट्री से लेकर आईटी समेत अन्य उद्योगों से जुड़े करियर विकल्प मिलेंगे. छात्र यहां इन करियर विकल्पों के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. उन्हें सिर्फ करियर विकल्प ही नहीं, बल्कि उससे जुड़े क्या कोर्स मौजूद हैं, इसके बारे में भी यहां जानकारी मिलती है.

Advertisement
  • 7/13

कंपनियों के लिए भी अहम मंच:
इस पोर्टल पर सिर्फ रोजगार की तलाश कर रहे लोग ही नहीं, बल्कि कंपनियां भी जा सकती हैं. अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए अगर आपको कर्मचारियों की जरूरत है, तो आप यहां खुद को रजिस्टर कर सकते हैं. इसके लिए आपको 'इम्प्लॉयर रजिस्ट्रेशन' विकल्प चुनकर खुद को रजिस्टर करना होगा.

  • 8/13

हेल्पलाइन भी है:
चाहें तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके रोजगार संबंधी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. आप इस नंबर पर फोन कर अपने मन में उठ रही शंकाओं का समाधान कर सकते हैं. 18004251514 पर मंगलवार से रविवार के बीच सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक कभी भी फोन कर सकते हैं. 

  • 9/13

कौशल पंजी ऐप:
अगर आप गांव में रहते हैं. अभी पढ़ाई कर निकले हैं और कुछ प्रश‍िक्षण लेना चाहते हैं, तो इसमें मोदी सरकार आपकी मदद करेगी. मोदी सरकार ने इसके लिए एक ऐप जारी किया है. जिसका नाम है कौशल पंजी ऐप.

Advertisement
  • 10/13

इस ऐप के जरिये आप अपने नजदीक स्थित कौशल केंद्र का आसानी से पता लगा सकते हैं. यहां आपको आपकी रुच‍ि वाले काम में प्रश‍िक्षण दिया जाएगा. इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए भी आपको किसी भी तरह की फीस नहीं भरनी है.

  • 11/13

किनके लिए फायदेमंद?
अगर आप गांव में रहते हैं या फिर गांव में कुछ कारोबार शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह ऐप आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. कौशल केंद्र में इसके जरिये खुद को रजिस्टर करने के बाद आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ जुड़ी बैंक और ट्रेनिंग पार्टनर आपको प्रश‍िक्षण देंगे.

  • 12/13

रोजगार की भी मिलेगी जानकारी:
इस ऐप पर रजिस्टर होने के बाद आपको आपके क्षेत्र के करीब लगने वाले रोजगार मेलों की भी जानकारी मिलती है. इसके अलावा कौशल केंद्र और ट्रेनिंग सेंटर समेत अन्य अहम जानकारी मिलती है.

  • 13/13

यहां से करें डाउनलोड:
इस ऐप को आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. आप चाहें तो इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.shakti.ddu_gky&hl=en पर क्ल‍िक कर सीधे डाउनलोड कर सकते हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement