यूएस मार्केट में गिरावट और उसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार के लुढ़कने से कई शीर्ष अमीरों के लाखों करोड़ रुपये साफ हो गए. इसमें दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स वॉरेन बफे समेत अन्य कई लोग शामिल हैं. इनका कुल नुकसान 18.8 अरब डॉलर (करीब 1.20 लाख करोड़ ) रहा. आगे जानिए कितना हुआ इन अमीरों का नुकसान.
वॉरेन बफे :
अमेरिकी शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट का सबसे बड़ा शिकार बने बर्कशर हैथवे के प्रमुख वॉरेन बफे. इस गिरावट ने बफे के नेटवर्थ से 5.3 अरब डॉलर (करीब 339 अरब रुपये) साफ कर दिए हैं. उनके नेट वर्थ में इससे 6 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि इस गिरावट के बाद भी वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर रैंकिन्ग के मुताबिक फिलहाल उनका नेट वर्थ 84.6 अरब डॉलर (करीब 5,414 अरब रुपये) है.
मार्क जकरबर्ग :
वॉरेन बफे के बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. इस गिरावट में जकरबर्ग को 3.6 बिलियन डॉलर (230.4 अरब रुपये) का नुकसान हुआ. यह नुकसान उनकी कुल नेट वर्थ का 4.7 फीसदी है. उनकी कंपनी फेसबुक के शेयरों में लगभग 5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. दिन की गिरावट के बाद जकरबर्ग का नेट वर्थ घटकर 73.1 बिलियन डॉलर (करीब 4,678.4 अरब रुपये) रह गया.
जेफ बीजोस:
अमेजन के सीईओ जेफ बीजोस धरती के सबसे अमीर आदमी हैं. अमेरिकी बाजार में इस गिरावट में उनकी संपत्ति 3.2 बिलियन डॉलर (204 अरब रुपये) कम हो गई. इस गिरावट ने उनकी बीते हफ्ते तिमाही नतीजों में हुई ब्लॉक बस्टर कमाई को साफ कर दिया. हालांकि इस गिरावट के बाद भी बीजोस की नेटवर्थ 115.7 बिलियन डॉलर (7,404 अरब रुपये) बनी हुई है और वह दूसरे नंबर पर मौजूद माइक्रोसॉफ्ट बिल गेट्स से 25 बिलियन डॉलर (करीब 1600 अरब रुपये) आगे हैं.
लैरी पेज और सग्रेई ब्रिन :
गूगल के कोफॉउंडर लैरी पेज और सर्जई ब्रिन को भी 2.2 बिलियन डॉलर (140 अरब रुपये) प्रत्येक का नुकसान उठाना पड़ा है. इनकी पैरेंट कंपनी एल्फाबेट के शेयर्स इस गिरावट के दौरान 5 फीसदी तक लुढ़क गए.
लैरी एलिसन :
आईटी कंपनी ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन को भी इस गिरावट में लगभग 2.2 बिलियन डॉलर (140 अरब रुपये) का नुकसान उठाना पड़ा. इन सभी 6 अमीरों को एक दिन की इस गिरावट के दौरान लगभग 18.8 बिलियन डॉलर (करीब 1.20 लाख करोड़ रुपये ) का नुकसान हुआ.
राकेश झुनझुनवाला :
वहीं भारत की बात करें, तो भारतीय बाजार में राकेश झुनझुनवाला, आशीष कचोलिया और डॉली खन्ना सरीखे बड़े निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियों की लगभग 32 फीसदी गिरावट इस एक दिन के दौरान दर्ज की है.