Advertisement

बिजनेस

बैंक से लेक‍र सैलरी तक, इस हफ्ते आपके लिए आई ये 7 अच्छी खबर

विकास जोशी
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST
  • 1/14

यह कारोबारी हफ्ता खत्म हो गया है. वीकेंड का आज आख‍िरी दिन यानी रविवार है. इस हफ्ते के आख‍िरी दिन हम आपको बता रहे हैं इस कारोबारी हफ्ते में आईं 7 ऐसी खबरों के बारे में, जो आपको फायदा दिलाएंगी. ये खबरें बैंक, रेलवे और आपकी सैलरी से जुड़ी हैं. आगे जानें इस हफ्ते आई अच्छी खबरों के बारे में.

  • 2/14

रेलवे ने दिया ये तोहफा:
एसी, एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों से सफर करने वाली महिलाओं को अब सीट हासिल करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. दरअसल भारतीय रेलवे ने बसों की तरह ही अब ट्रेन में भी महिलाओं की खातिर सीट रिजर्व कर दी हैं. जल्द ही ये सुविधाएं मिलनी शुरू होंगी. 

  • 3/14

रेलवे की तरफ से जारी सर्कुलर के मुताबिक ट्रेन से अकेले सफर करने वाली महिलाओं की खातिर एसी, एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में 6 सीटें आरक्ष‍ित रहेंगी. सर्कुलर में कहा गया है कि यह सुविधा उन महिलाओं के उस समूह को भी मिलेगी, जिनका समान पीएनआर है और उनके साथ कोई पुरुष नहीं है. विस्तार से जानने के लिए यहां क्ल‍िक करें.

Advertisement
  • 4/14

सिर्फ मिस्ड कॉल से म‍िलेगी PF जानकारी: 
भविष्य कर्मचारी निध‍ि संगठन (EPFO) ने पीएफ खाता धारकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. अब आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर अपने अकाउंट की सारी डिटेल मोबाइल पर जान सकेंगे.

  • 5/14

इसमें आप न सिर्फ अपने पीएफ खाते में मौजूदा बैलेंस के बारे में जान सकेंगे बल्क‍ि आपको हर महीने खाते में पहुंच रहे योगदान को लेकर भी जानकारी हासिल होगी. यहां क्ल‍िक करें और विस्तार से जानें.

  • 6/14

सरकारी नौकरी का मौका:
अगर आप सरकार के साथ काम करने का सपना देखते हैं, तो अब यह काम आप आसानी से कर सकते हैं. मोदी सरकार ने इसके लिए एक आयोजन किया है. दरअसल भारतीय रेलवे लगातार रेलवे स्टेशनों का जीर्णोंद्धार करने की कोश‍िश में जुटी हुई है. इसके साथ ही इन स्टेशनों को आधुनिक बनाने का काम चल रहा है. इसी काम में रेलवे आम आदमी की मदद ले रही है.

Advertisement
  • 7/14

आपको सिर्फ इतना करना है कि भारतीय रेलवे स्टेशनों की हालत सुधारने के लिए और उन्हें कम खर्च में ज्यादा मजबूती देने को लेकर सुझाव देने हैं. अगर आपका सुझाव रेलवे को पसंद आता है और उसका इस्तेमाल किया जाता है, तो आपको इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (IRSDC) के साथ काम करने का मौका मिलेगा. इस काम को लेकर ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्ल‍िक करें.

  • 8/14

मिलेंगे पैसे वापस:
कई बार आप जब ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो आपको असली सामान की बजाय नकली सामान पहुंच जाता है. ऐसे मामलो में ज्यादातर कुछ हो नहीं पाता. इसकी वजह से ग्राहकों को काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ता है.

  • 9/14

लेक‍िन अब नहीं. भारत सरकार एक व्यवस्था करने जा रही है. अगर आपके साथ ऐसी कोई धोखाधड़ी होती है, तो इसके बूते आपको पूरा पैसा वापस मिलेगा. इस नई व्यवस्था को 'कैशबैक' नाम दिया जा सकता है. पूरी खबर जानने के लिए यहां क्ल‍िक करें.

Advertisement
  • 10/14

SBI ने घटाया मिनि‍मम बैलेंस चार्ज:
भारतीय स्टेट बैंक ने मिनिमम बैलेंस चार्ज को 75 फीसदी तक कम कर दिया है. इससे आपको खाते में मिनिमम बैलेंस न होने की सूरत में बहुत कम चार्ज देना होगा. आपको क‍ितना चार्ज देना होगा, इसे आप यहां पर क्ल‍िक कर समझ सकते हैं.

  • 11/14

20 लाख होगी टैक्स फ्री ग्रेच्युटी:
लोकसभा में ग्रेच्युटी भुगतान संशोधन विधेयक 2017 पास हो गया है. इस विधेयक के कानून बन जाने के बाद निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाले लोगों को फायदा होगा. उनकी 20 लाख रुपये तक की ग्रेच्युटी की रकम टैक्स फ्री हो जाएगी.

  • 12/14

ग्रेच्युटी भुगतान, 1972 अध‍िनियम के मुताबिक संगठ‍ित क्षेत्र की जिस कंपनी में 10 या उससे ज्यादा कर्मचारी काम करते हों, तो वहां ग्रेच्युटी देनी होती है. आपको कैसे इसका फायदा मिलेगा, इसे आप यहां क्ल‍िक कर जान सकते हैं.

  • 13/14

बढ़ेगी पेंशन:
इम्प्लॉइज पेंशन स्कीम के तहत फिलहाल मिलने वाली 1000 रुपये की न्यूनतम पेंशन जल्द ही 2 हजार रुपये हो सकती है. ईपीएस के तहत मिलने वाली इस पेंशन की न्यूनतम राश‍ि बढ़ाने को लेकर सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है.

  • 14/14

सरकार अगर यह फैसला लेती है, तो इससे 40 लाख से भी ज्यादा वेतनभोगियों को फायदा मिलेगा. बता दें कि हर वेतनभोगी, जो ईपीएफ का सदस्य है, वह अपने आप ईपीएफ की पेंशन स्कीम में शामिल हो जाता है. इसकी पूरी जानकारी के लिए यहां क्ल‍िक करें. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement