Advertisement

बिजनेस

नोटबंदी के बाद ऐसे 'रंगीन' होते गए नोट, साइज में भी दिखा बदलाव

aajtak.in
  • 29 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • 1/8

8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के ऐलान के बाद से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद कर दिए गए. वहीं 2000 रुपये और 200 रुपये के नए नोट बाजार में आ गए. यह पहली बार था जब 2000 रुपये और 200 रुपये के नोट देखने को मिले. जबकि 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये के नोट में भी बड़े बदलाव हुए. इन नोटों के रंग से लेकर साइज तक बदल गए. आइए तस्‍वीरों में देखते हैं नोटबंदी के बाद कैसे नोटों के रंग बदलते गए.  

  • 2/8

आरबीआई ने नवंबर 2016 में नोटबंदी के दौरान 2000 रुपये के नोट जारी किए. यह पहली बार था जब 2000 रुपये के नोट चलन में आए. इस नोट की साइज 66 mm × 166 mm है.

  • 3/8

इसी तरह नोटबंदी के दौरान 500 रुपये के 66mm x150mm साइज के नए नोट चलन में आए. इस नोट का रंग ग्रे है.

Advertisement
  • 4/8

अगस्‍त 2017 में आरबीआई ने अपनी वेबसाइट पर 200 रुपये के नोट की झलक दिखाई. इस नोट पर स्‍वच्‍छ भारत का लोगो और स्‍लोगन दिखता है. इस नोट की साइज 66 mm×146mm है.

  • 5/8

आरबीआई ने जुलाई 2018 में 100 रुपये का नया नोट लॉन्‍च किया. इस नोट की साइज 66 mm × 142mm है.

  • 6/8

अगस्‍त 2018 में 50 रुपये के नए नोट की झलक देखने को मिली. इस नोट की साइज 66 mm x 135 mm है.

Advertisement
  • 7/8

हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 20 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा की है. महात्मा गांधी की नई सीरीज के तहत जारी होने वाले इस नोट पर गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर होंगे. नए नोट का आकार 63mm x129mm होगा. यह नोट थोड़ा हरा-पीले रंग का होगा. नोट के पीछे देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली एलोरा की गुफाओं का चित्र है.

  • 8/8

जनवरी 2018 में  63 mm x 123 mm साइज के 10 रुपये के नए नोट की झलक आरबीआई ने दिखाई.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement