देश के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी ने सिर्फ एक कंपनी के शेयरों से और सिर्फ चार दिन में 483.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. उन्होंने टाटा समूह की टाइटन कंपनी के शेयरों में अपने निवेश से यह कमाई की है.
फिलहाल राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के करीब 6,968.12 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर हैं. राकेश झुनझुनवाला के जून तिमाही के अंत तक टाइटन इंडस्ट्रीज के 5.10 करोड़ शेयर थे और उनकी कंपनी में करीब 5.75 फीसदी हिस्सेदारी है.
उनको इन शेयरों पर निवेश से 394.74 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 1.15 करोड़ शेयर थे. इस दौरान उनको 89.01 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
राकेश झुनझुनवाला ने साल 2002-03 में टाइटन के 6 करोड़ शेयर 3 रुपये प्रति
शेयर के भाव से खरीदे थे. अब प्रत्येक शेयर की कीमत 1,000 रुपये से ज्यादा
हो गई है. गुरुवार को कारोबार के दौरान इस शेयर के भाव 1114 रुपये से ऊपर पहुंच गए.
शुक्रवार को इसके भाव तो 1119 रुपये पर चल रहे थे. 4 सितंबर को टाइटन के
शेयरों की कीमत 1,037.5 रुपये थी, इसके बाद गुरुवार तक इसकी कीमत में करीब
77 अंकों यानी 7.46 फीसदी का इजाफा हो गया. इस दौरान सोमवार को
मुहर्रम की वजह से बाजार बंद था.
इस बढ़त की वजह से सिर्फ चार ट्रेडिंग सेशन
गुरुवार, शुक्रवार, मंगलवार और बुधवार के बीच झुनझुनवाला कपल ने 483.75 करोड़
रुपये कमा लिए. असल में रेटिंग एजेंसी ICRA ने 5 सितंबर को टाइटन के
कॉमर्शियल पेपर को पॉजिटिव रेटिंग दी है, जिसके बाद से इसके शेयरों में
लगातार मजबूती आ रही है.
ICRA ने कंपनी के 900 करोड़ रुपये के कॉमर्शियल
पेपर को A1+ रेटिंग दी है. इकरा ने टाइटन
के ज्वैलरी कारोबार की तारीफ भी की है. कंपनी ने कहा कि टाइटन का ज्वैलरी
कारोबार लगातार बाजार हिस्सेदारी बढ़ा रहा है.
त्योहारी सीजन से पहले
शेयरों में आई यह मजबूती टाइटन के लिए काफी अच्छी खबर है. इसके पहले करीब
दो महीने तक टाइटन के शेयरों में कमजोरी देखी गई थी. 9 जुलाई को टाइटन के
शेयर एक दिन में 13.14 फीसदी तक गिर गए थे और 1,088.05 के निचले
स्तर पर पहुंच गए थे.
यह गिरावट कंपनी के इस बयान के बाद आई थी कि इस वित्त
वर्ष की पहली तिमाही में उसके उत्पादों की खपत में कमी आई है. कंपनी के
शेयरधारकों को तब एक दिन में ही करीब 15,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.
टाइटन
ब्रैंड नाम से घड़ियां और तनिष्क नाम से ज्वैलरी बेचने वाली कंपनी के जून
तिमाही के शुद्ध मुनाफे में 10.84 फीसदी की बढ़त हुई थी और मुनाफा 363.74
करोड़ रुपये का हुआ. पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान कंपनी को 328.15 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.