भारतीय स्टेट बैंक ने पिछले साल सिर्फ मिनिमम बैलेंस चार्ज के तौर पर 1771 करोड़ रुपये वसूले थे. बैंक आप से तब मिनिमम बैलेंस चार्ज वसूलते हैं, जब आप न्यूनतम बचत अपने खाते में नहीं रखते.
लेकिन एक ऐसा भी बैंक है, जहां आपको किसी भी तरह का मिनिमम बैलेंस नहीं रखना पड़ता. यही नहीं, ऑनलाइन लेनदेन के लिए भी आपको किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होता है और इस बैंक में आप घर बैठे ही दो मिनट में अपना बचत खाता खोल सकते हैं.
हम बात कर रहे हैं पेटीएम पेमेंट्स बैंक की. यहां आपको अन्य बैंकों की तरह ही आपकी बचत पर ब्याज मिलता है, लेकिन दूसरे बैंकों के मुकाबले आपको यहां कई और सुविधाएं भी मिलती हैं.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक में आप घर बैठे खाता खोल सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ पेटीएम ऐप डाउनलोड करना है और बिना कोई कागजी दस्तावेज जमा किए आप खाता खोल सकते हैं. ई- वेरीफिकेशन के जरिये केवाईसी नॉर्म्स पूरे किये जाते हैं.
इतना मिलेगा ब्याज :
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ आपको 4 फीसदी ब्याज मिलता है. इसमें आप चाहे एक रुपये भी रखें, तो उस पर भी आपको ब्याज मिलेगा. क्योंकि इसमें आपको किसी भी तरह का मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त नहीं है.
फ्री फंड ट्रांसफर :
जहां ज्यादातर बैंक सेविंग्स अकाउंट से फंड ट्रांसफर करने के लिए चार्ज करते हैं, वहीं पेटीएम पेमेंट्स बैंक ये सुविधा फ्री दे रहा है. पेटीएम के सेविंग्स अकाउंट से आप फ्री में एनईएफटी, आईएमपीएस और आरटीजीएस व यूपीआई कर पाएंगे.
मिलेगा वर्चुअल डेबिट कार्ड :
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलेगा. चेकबुक, डिमांड ड्राफ्ट समेत अन्य बैंकिंग सुविधाएं भी पेटीएम देगा. हालांकि इसके लिए आपको एक नॉमिनल फी देनी पड़ेगी.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक आपको ये सुविधा देता है कि आप जब चाहें अपने मोबाइल
के जरिये अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा यह आपको अपने मोबाइल से
ही अपनी सभी बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने का मौका भी देता है.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ अगर आप फिक्स डिपोजिट शुरू कर रहे हैं, तो इस पर आपको बैंक 7.03 फीसदी ब्याज मिलेगा.
मुफ्त बीमा :
नियम और शर्तों के मुताबिक आपको आपके खाते के साथ मृत्यु या स्थाई रूप से पूर्ण अपंगता की स्थिति में 2 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा कवर भी मिलता है.