Advertisement

बिजनेस

दिवाली पर लें पतंजलि का ये 100 रु. का कार्ड, मिलेगा 5 लाख का गिफ्ट

विकास जोशी
  • 05 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • 1/11

इस दिवाली पर आप खुद को या फिर अपने रिश्तेदारों को कुछ खास गिफ्ट करना चाहते हैं. तो पतंजलि आपको एक ऑफर दे रहा है. इसके ल‍िए आपको सिर्फ 100 रुपये खर्च करने हैं और बदले में आपको 5 लाख रुपये का फायदा मिलेगा.(Photo: Patanjali)

  • 2/11

दरअसल पतंजलि अपने स्टोर से खरीदारी करने वालों को 'स्वदेशी समृद्ध‍ि कार्ड' मुहैया करता है. यह कार्ड आपको 100 रुपये में मिलता है. इसके बाद इस कार्ड की बदौलत आपको 10 फीसदी तक की छूट मिलती है. (Photo: Patanjali)

  • 3/11

लेक‍िन 10 फीसदी की इस छूट के मुकाबले इसके साथ मिलने वाला वित्तीय सहयोग फायदेमंद चीज है. आगे जानें इस कार्ड के बारे में पूरी बात. (Photo: PTI)

Advertisement
  • 4/11

कैसे मिलेंगे 5 लाख:
पतंजलि की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार्ड को खरीदने वाले व्यक्ति को आर्थ‍िक सहयोग दिया जाता है. यह सहयोग 5 लाख रुपये तक का होता है. (Photo: Reuters)

  • 5/11

कब मिलेगा?
यह सहयोग आपको दो स्थ‍िति में दिया जाता है. पहली, अगर कार्डहोल्डर की दुर्घटना में मौत हो जाती है. तो इस मामले में संबंध‍ित व्यक्ति के नॉमिनी को 5 लाख रुपये तक का वित्तीय सहयोग मिलेगा. (Photo: PTI)

  • 6/11

यदि किसी दुर्घटना में कोई परमानेंट ड‍िजैब्ल‍िटी का श‍िकार हो जाता है, तो ऐसे में उसे 2.5 लाख रुपये तक का बीमा क्लेम मिलेगा. हालांकि यह तय नियम व शर्तों के अनुसार ही मिलता है. (Photo: PTI)

Advertisement
  • 7/11

स्वदेशी निष्ठा सहयोग नाम की ये मदद उन लोगों को ही मिलेगी, जो दुर्घटना के दिन से पिछले 180 दिनों के भीतर कम से कम 6000 रुपये की खरीदारी किए हों. (Photo: Reuters)

  • 8/11

पतंजलि ने इसके साथ ही कहा है कि जो कार्ड होल्डर सेना या फिर पुलिस में हैं. अगर वह किसी मुठभेड़ में शहीद हो जाते हैं, तो यह भी दुर्घटना की परिभाषा में शामिल किया जाएगा. इससे शहीद के घर वालों को आर्थ‍िक मदद दी जाएगी. (Photo: PTI)

  • 9/11

कार्ड कैसे एक्ट‍िवेट करें?
इस कार्ड को एक्ट‍िव करने के लिए आप किसी भी पतंजलि स्टोर पर पहुंच सकते हैं. स्टोर के अलावा पतंजलि आरोग्य केंद्र और पतंजलि चिकित्सालय में पहुंच सकते हैं. यहां पहुंचकर आप इस कार्ड को एक्ट‍िवेट कर सकते हैं. (Photo: Patanjali)

Advertisement
  • 10/11

कैसे मिलेगा पैसा?
पतंजलि की आध‍िकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक जो लोग इस बीमा को पाने के हकदार होंगे. इस खातिर तिमाही में और छमाही में वेबसाइट पर ही वित्तीय सहयोग हासिल करने वालों का नाम जारी किया जाएगा. (Photo: Patanjali)

  • 11/11

पतंजलि स्वदेशी समृद्ध‍ि कार्ड के बारे में अध‍िक जानकारी की खातिर आप
https://www.patanjaliayurved.net/product/patanjali-publication/books/patanjali-swadeshi-samriddhi-card/1131 पर पहुंच सकते हैं. (Photo: Patanjali)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement