Advertisement

बिजनेस

1.5 लाख करोड़ के मालिक मुकेश अंबानी को कहां से मिलती है एनर्जी?

aajtak.in
  • 21 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • 1/8

देश के सबसे अमीर, 1.5 लाख करोड़ रुपए के मालिक मुकेश अंबानी की कामयाबी का राज हर कोई जानना चाहता है. आखिर कैसे मुकेश साल दर साल रिलायंस का बिजनेस बढ़ा रहे हैं, वो भी बिना थके. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2017 में पहुंचे मुकेश अंबानी ने सीनियर जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई से अपनी जिंदगी के कई पहलुओं के बारे में बात की. मुकेश से जब पूछा गया कि उन्हें इतना काम करने के लिए ताकत कहां से मिलती है. तो उन्होंने कहा कि उनके खुद के बच्चे 24-25 साल के हैं. वो, उनके दोस्त और जो रिलायंस में 30 साल से कम उम्र के हैं. उनके जो भारत के लिए एसपिरेशंस और एंबिशन्स हैं. वो सोच कर उनकी ताकत हर दिन डबल या ट्रिपल हो जाती है.

  • 2/8

जब मुकेश अंबानी से उनके पसंदीदा खाना के बारे में पूछा गया. तो गुजराती अंबानी ने साउथ इंडियन खाने का नाम लिया. उसमें भी उन्हें इडली सांभर सबसे ज्यादा पसंद है.

  • 3/8

मुकेश अंबानी क्या बाकी देशों के कारोबारियों की तरह नेता बनेंगे? इस पर उन्होंने कहा- मैं राजनीति तो नहीं, लेकिन भारत के एजुकेशन सिस्टम को सुधारने के लिए जरूर काम करना चाहता हूं. जिससे कम से कम 20 करोड़ बच्चे शिक्षित हो सकें.

Advertisement
  • 4/8

मुंबई में उनकी फेवरेट जगह के बारे में पूछा गया तो उन्हें अपने केमिकल इंजीनियरिंग के दिन याद आ गए. वहां उन्हें मैसूर कैफे जाना बड़ा अच्छा लगता था. 1974-79 में उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.

  • 5/8

युवाओं के लिए कुछ करना चाहते हैं. मुकेश ने कहा- मैं देश के युवाओं और स्टॉर्टअप का ख्वाब देखने वालों के लिए कुछ जरूर करना चाहता हूं. 5000 करोड़ रुपये का स्टार्ट अप फंड भी रिलायंस ने तैयार रखा है. ये खास कर उन लोगों के लिए जो छोटे शहरों से आते हैं.

  • 6/8

भारत के युवाओं के लिए सबसे बेहतरीन मौका- मुकेश ने कहा कि युवाओं के लिए आज सबसे बेहतरीन मौका है. क्योंकि अगले 20 साल भारत के हैं. यहां के युवा अपनी उन्नति के साथ-साथ भारत को वहां पहुंचा सकते हैं जहां इस देश को होना चाहिए.

Advertisement
  • 7/8

कैसे रिलैक्स करते हैं मुकेश अंबानी?
मुकेश अंबानी इतनी चिंता भरी जिंदगी में रिलैक्स करने के लिए काफी पढ़ते हैं. साथ ही बताया कि वे ज्यादातर समय इंटरनेट को देते हैं. उनके मुताबिक आज-कल डि़जिटल का जमाना है. तो इससे दुनिया में मनोरंजन के अलावा भी क्या हो रहा है, पता लगता है.

  • 8/8

कौन हैं मुकेश अंबानी के रोल मॉ़डल?
मुकेश अंबानी के रोल मॉडल उनके पिता धीरूभाई अंबानी हैं. वो आज जो कुछ भी हैं उसका श्रेय वो अपने पिताजी को देते हैं. ये उनके पिता का ही लक्ष्य था कि वे बिजनस और टेलंट में इन्वेस्ट करें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement