Advertisement

बिजनेस

SBI दे रहा 10 लाख का लोन, मोदी सरकार की स्‍कीम का उठाएं फायदा

aajtak.in
  • 08 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • 1/7

अकसर देखा गया है कि लोग अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी की वजह से उन्‍हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हालांकि मोदी सरकार की एक ऐसी स्‍कीम है जिसके तहत देश का सबसे बड़ा बैक एसबीआई कारोबार के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन देता है. इस रकम के जरिए आप अपना कारोबार कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्‍कीम के बारे में. 

  • 2/7

दरअसल, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत SBI की ओर से अलग-अलग 3 कैटेगरी में 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. यह लोन शिशु, किशोर और तरुण कैटेगरी का होता है.

  • 3/7

शिशु कैटेगरी के तहत 50000 रुपये तक लोन मिलते हैं, जबकि किशोर के तहत 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक लोन मिलते हैं. इसी तरह तीसरी कैटेगरी यानी तरुण के तहत एसबीआई की ओर से 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक लोन दिए जाते हैं.

Advertisement
  • 4/7

शिशु और किशोर कैटेगरी के लिए प्रोसेसिंग फीस फ्री है तो वहीं तरुण कैटेगरी के लिए प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट पर 0.50 फीसदी का चार्ज लगता है. 

  • 5/7

एसबीआई की मुद्रा लोन उन्‍हीं लोगों को मिलता है जो बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. नई यूनिट की शुरुआत करने वाले लोग भी इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं.

  • 6/7

ये लोन एसबीआई के लगभग हर ब्रांच द्वारा दिए जाते हैं. वहीं लोन लेने वाला कहीं से भी किसी वित्तीय संस्थान द्वारा डिफॉल्टर घोषित नहीं होना चाहिए. अगर लोन लेने वाला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से ट्रेनिंग ले चुका है तो उसे प्राथमिकता दी जाती है.

Advertisement
  • 7/7

एसबीआई के https://www.sbi.co.in/portal/web/sme/pm-mudra-yojana लिंक पर क्‍लिक कर मुद्रा लोन से जुड़ी जानकारियां ली जा सकती हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement