Advertisement

बिजनेस

मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के हैं ये 5 फायदे

विकास जोशी
  • 14 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST
  • 1/7

आपके हर मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है. हालांकि इसको लेकर आम आदमी के मन में कई सवाल हैं. उसे आशंका है कि कहीं उसके मोबाइल नंबर का दुरुपयोग न हो जाए. (File Photo)

  • 2/7

आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई ने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के फायदे गिनाए हैं. इसमें त्वरित सिम मिलने समेत अन्य कई सुविधाएं गिनाई गई हैं. आगे हम आपको ऐसी ही 5 सुविधाओं के बारे में बता रहे हैं. (File Photo)

  • 3/7

आपके नाम पर फर्जी सिम:
अगर आप अपने मोबाइल नंबर को आधार से वेरीफाई कर लेते हैं, तो कोई भी दूसरा व्यक्त‍ि आपके नाम से फर्जी सिम नहीं ले पाएगा. क्योंकि सिम लेने के लिए उसे बायोमैट्रिक या ओटीपी की जरूरत पड़ेगी. (Photo: UIDAI)

Advertisement
  • 4/7

बचेगा समय:
मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर लेने के बाद आपके लिए ई-केवाईसी वेरीफ‍िकेशन करना काफी आसान हो जाता है. इससे न सिर्फ आपको जल्द सेवा मिलती है, बल्कि आप एक ही साथ कई दस्तावेज भरने की दिक्कत से भी बचते हैं. (Photo: UIDAI)

  • 5/7

ज्यादा सुरक्षित:
यूआईडीएआई का कहना है कि जब आप अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से वेरीफाई करते हैं, तो इससे आप अपने मोबाइल नंबर को ज्यादा सुरक्ष‍ित बनाते हैं. (File photo)

  • 6/7

अन्य सेवाएं लेना होगा आसान:
सिम को आधार से लिंक करने का एक फायदा यह भी म‍िलेगा कि आप म्युचुअल फंड समेत अन्य कई सेवाओं का लाभ घर बैठे ही ले सकेंगे. अगर आपका खाता आईसीआईसीआई बैंक में है, तो आप पीपीएफ खाता भी घर बैठे खोल सकेंगे. (Photo: UIDAI)

Advertisement
  • 7/7

पेपरलेस एप्ल‍िकेशन:
मोबाइल नंबर को आधार के साथ वेरीफाई करने का फायदा यह भी है कि आप कई जगहों पर पेपरलेस एप्ल‍िकेशन दे सकते हैं. इससे आपको दर्जनों दस्तावेज साथ में रखने से निजात मिलेगा. (File photo)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement