बैंक खाते और मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 31 दिसंबर की डेडलाइन 31 मार्च तक बढ़ चुकी है. इससे आपको अगले साल तक विभिन्न योजनाओं को लिंक करने के लिए समय मिल गया है.
लेकिन ध्यान रखें कि आधार से योजनाओं को लिंक करने की डेडलाइन बढ़ी है, लेकिन इस पर रोक नहीं लगाई गई है. इसलिए विभिन्न योजनाओं को आप जितना जल्दी आधार से लिंक कर देंगे, उतना ही निश्चिंत रह सकेंगे. आगे हम 8 ऐसी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप ऑनलाइन आसानी से घर बैठे ही लिंक कर सकते हैं.
बैंक खाता :
बैंक खाते को आप घर बैठे आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं. एसबीआई समेत लगभग सभी बैंकों ने नेटबैंकिंग के जरिये आधार कार्ड को लिंक करने की सुविधा ला दी है. आपको नेटबैंकिंग में लॉग-इन कर के आधार लिंक करने के ऑप्शन पर जाना है. यहां आधार नंबर एंटर करने से ही आप बैंक खाते को लिंक कर सकते हैं.
म्युचुअल फंड :
म्युचुअल फंड को भी आप घर बैठे आधार से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए फंड रजिस्ट्रार्स CAMs और Karvy ने लिंक जारी किया है. ये म्युचुअल फंड के रजिस्ट्रार्स और ट्रांसफर एजेंट होते हैं.
अगर आपने उन म्युचुअल फंड में निवेश किया है, जिनका रजिसट्रार CAMs है. ऐसे में आप https://adl.camsonline.com/InvestorServices/COL_Aadhar.aspx.ypou लिंक पर जा सकते हैं. वहीं, कार्वी के लिए https://www.karvymfs.com/karvy/Aadhaarlinking_individual.aspx, and seed their Aadhaar लिंक है.
LPG कनेक्शन :
आप अपने LPG कनेक्शन को भी घर बैठे आधार से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन, आईवीआरएस और एसएमएस के जरिये लिंक करने की सुविधा मौजूद है. ऑनलाइन लिंक करने के लिए आप https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSelfSeedingpds.aspx पर जा सकते हैं.
LIC पॉलिसी :
जीवन बीमा निगम (LIC) की अगर आपने बीमा पॉलिसी ली है, तो इसे भी आप घर बैठे लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ LIC की वेबसाइट पर 'पॉलिसी-आधार लिंक' टैब पर जाना है.
पैन कार्ड :
पैन को ऑैनलाइन लिंक करना सबसे आसान है. इसे आप https://incometaxindiaefiling.gov.in/e-Filing/Services/LinkAadhaarPrelogin.html पर जाकर लिंक कर सकते हैं.
पीएफ अकाउंट :
आपके पीएफ अकाउंट को भी आप आसानी से आधार से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आपको ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाना है. यहां 'eKYC' का विकल्प चुनना है. इसके अंदर ही आपको 'लिंक UAN आधार' लिंक पर क्लिक कर आधार को लिंक कर सकते हैं.
IRCTC अकाउंट :
अगर आप IRCTC अकांउट को आधार से लिंक करते हैं, तो आप महीने में 12 टिकट बुक कर सकते हैं. IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए लॉग इन करने के बाद 'माय प्रोफाइल' पर जाना है. यहां 'आधार केवाईसी' पर क्लिक करना है. यहां आधार नंबर एंटर करना है और ओटीपी एंटर करने के बाद आपका अकाउंट लिंक हो जाएगा.
मोबाइल नंबर :
अगर आपके दो मोबाइल नंबर हैं, तो अगले महीने से आप इसे घर बैठे ही लिंक कर सकेंगे. इसे आप आईवीआरएस और अपनी टेलीकॉम कंपनी की वेबसाइट के जरिये कर सकेंगे.
ये बात रखें याद:
आईआरसीटीसी अकाउंट समेत कई अन्य योजनाओं को आधार से घर बैठे लिंक करने के लिए जरूरी है कि आपका कम से कम एक मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक हो. क्योंकि इनमें से ज्यादातर स्कीम को लिंक करने के लिए OTP आपके मोबाइल पर आता है. यह ओटीपी आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर ही आता है.