Advertisement

बिजनेस

अगर नहीं मिला IRCTC का IPO तो जानिए क्‍या होगा आपके पैसे का

दीपक कुमार
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST
  • 1/7

इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) बहुत जल्‍द भारतीय शेयर बाजार में लिस्‍टेड होने वाली है. इससे पहले IRCTC के इनिशल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, IRCTC ने आम लोगों के लिए 30 सितंबर से 3 अक्‍टूबर तक के लिए आईपीओ लॉन्‍च किया था.

  • 2/7

इस आईपीओ को लोगों ने हाथों-हाथ लिया है. यह संभव है कि आपने भी इसमें अपना निवेश किया हो. अगर आपने भी IRCTC के आईपीओ में निवेश किया है तो आपकी मोटी रकम फ्रीज हो चुकी है. मतलब यह कि इस रकम का आप अब इस्‍तेमाल नहीं कर सकते हैं.

  • 3/7

क्‍या कहते हैं आंकड़े
आंकड़े बताते हैं कि आईआरसीटीसी के बिक्री के लिए रखे गए 2 करोड़ शेयर के एवज में 225 करोड़ शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. आसान भाषा में समझें तो हर 1 शेयर के बदले 112 खरीददार हैं. अब इस शेयर का 9 या 10 अक्‍टूबर को आवंटन होने की उम्‍मीद है.

Advertisement
  • 4/7

यह आवंटन लकी ड्रॉ की तरह होता है. जाहिर सी बात है कि आवंटन के बाद बड़ी संख्‍या में लोग आईपीओ से वंचित रह जाएंगे. ऐसे में सवाल है कि जो लोग चूक जाएंगे उनकी मोटी रकम का क्‍या होगा. आइए समझते हैं.

  • 5/7

अगर आपको आईआरसीटीसी के आईपीओ में कोई हिस्‍सेदारी नहीं मिली तो आपका रिफंड आ जाएगा. यह रिफंड आईपीओ के आवंटन के बाद ही आता है. आमतौर पर यह रिफंड 24 से 48 घंटे के भीतर आ जाता है लेकिन आईआरसीटीसी के मामले में रिफंड 14 अक्‍टूबर तक आने की उम्‍मीद है.

  • 6/7

बता दें कि आईआरसीटीसी के 14 अक्टूबर को बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होने की उम्‍मीद है. कहने का मतलब यह है कि अगर आपको आईआरसीटीसी के आईपीओ में सफलता नहीं मिली तो आपका फ्रीज अमाउंट एक बार फिर एक्‍टिव मोड में आ जाएगा. यानी उस रकम को आप खर्च कर सकेंगे.

Advertisement
  • 7/7

IRCTC के IPO के बारे में

आम लोगों के लिए IPO खुला : 30 सितंबर 2019
IPO का आखिरी दिन : 3 अक्‍टूबर 2019
IPO आवंटन की तिथि: 9-10 अक्‍टूबर 2019
IPO का प्राइस बैंड : 315- 320 रुपये
IPO के लिए शेयर : 2,01,60,000
कम से कम आवेदन  :  1 लॉट यानी 40 शेयर
अधिक से अधिक आवेदन : 15 लॉट यानी 600 शेयर
IPO से 645 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य
IPO प्रबंधन : यस सिक्यॉरिटीज (इंडिया), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स ऐंड सिक्यॉरिटीज

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement