Advertisement

बिजनेस

एअर इंडिया ने की खास पहल, इन महिलाओं को मिला उड़ान का जिम्‍मा

aajtak.in
  • 08 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • 1/5

इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर आज (8 मार्च ) एयरलाइन कंपनियां महिलाओं के लिए अलग-अलग तरीके से खास पहल की हैं. प्राइवेट सेक्‍टर की एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने घरेलू उड़ान सेवाओं में महिला यात्रियों को मुफ्त में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने की शुरुआत की है. वहीं अब पब्‍लिक सेक्‍टर की एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया ने भी एक खास पहल की है. 

  • 2/5

इस पहल के तहत एअर इंडिया के 12 अंतरराष्ट्रीय और 40 घरेलू विमानों में क्रू मेंबर सिर्फ महिलाओं हैं. यानि उड़ानों की जिम्‍मेदारी इन महिलाओं के हाथ में है. एअर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'एअर इंडिया ने मध्यम और लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय मार्गो पर 12 और देश भर में घरेलू और कम दूरी के मार्गों पर 40 विमानों को केवल महिला क्रू से संचालित करने का फैसला लिया है.'

  • 3/5

एअर इंडिया की ओर से ट्वीटर पर महिला क्रू मेंबर्स की तस्‍वीरें शेयर की गई हैं.  एअर इंडिया की ओर से जिन 12 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए महिलाओं को जिम्‍मेदारी मिली है.

Advertisement
  • 4/5

इन उड़ानों में दिल्ली-सिडनी, मुंबई-लंदन, दिल्ली-रोम, दिल्ली-लदंन, मुंबई-दिल्ली-शंघाई, दिल्ली-पेरिस, मुंबई-न्यूवॉर्क, मुंबई-न्यूयॉर्क, दिल्ली न्यूयॉर्क, दिल्ली-वाशिंगटन, दिल्ली-शिकागो और दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को मार्ग की उड़ानें शामिल हैं.

  • 5/5

 इन रुट्स के लिए एयरलाइन कंपनी की ओर से बी787 ड्रीमलाइनर और बी777 विमानों को लगाया गया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement