इस त्योहारी सीजन में अगर आप आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं, तो आप नेट बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड व मोबाइल वॉलेट के जरिये भुगतान कर सकते हैं. लेकिन जब भी आप इन माध्यमों से भुगतान करते हैं, तो आपको कुछ चार्ज भी देना होता है. (Photo: Reuters)
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने इसके लिए चार्जेस तय कर रखे हैं. आईआरसीटीसी के मुताबिक जब आप irctc.co.in या फिर रेलवे के ऐप से टिकट बुक करते हैं और कैशलेस माध्यम से भुगतान करते हैं, तो आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है. (Photo: Reuters)
नेट बैंकिंग के जरिये:
अगर आप नेट बैंकिंग के जरिये किराये का भुगतान करते हैं, तो अलग-अलग बैंक के हिसाब से आपको अलग-अलग चार्जेस चुकाने होंगे. भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को 10 रुपये अतिरिक्त प्लस टैक्स चुकाना पड़ता है. इसी तरह एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और पंजानब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक समेत अन्य के लिए भी आपको 10 रुपये प्लस टैक्स चुकाना पड़ता है. हालांकि कर्नाटका बैंक के लिए 5 रुपये प्लस टैक्स व कुछ के लिए यह चार्ज 10 रुपये से कम है.
वॉलेट/कैश कार्ड्स:
अगर आप पेटीएम वॉलेट, एसबीआई बडी, आई कैश कार्ड जैसे मोबाइल वॉलेट और कैश कार्ड्स से भुगतान करते हैं, तो आपको ज्यादातर जगहों पर टिकट के किराये का 1.80 फीसदी और टैक्स देना होगा. इसके अलावा एयरटेल मनी 0.75 फीसदी चार्ज लेता है. इसी तरह अन्य वॉलेट के चार्जेज तय हैं.
क्रेडिट व डेबिट कार्ड:
इसके अलावा आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान करते हैं, तो इन पर ज्यादातर बैंक 1 लाख रुपये तक के भुगतान पर कोई चार्ज नहीं वसूलते. इसके अलावा आप ईएमआई पर भी टिकट ले सकते हैं. सिटी बैंक कार्ड पर ईएमआई पर टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है. इसके लिए ट्रांजैक्शन चार्जेज 2.8 फीसदी तय किया गया है.
नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और अन्य कैशलेस तरीके से भुगतान करने पर आपको कम-ज्यादा चार्ज चुकाना पड़ता है. चार्जेस की पूरी लिस्ट आप इस लिंक (https://www.irctc.co.in/eticketing/bankTxnCharge.jsf) पर क्लिक कर देख सकते हैं. (Photo: Reuters)