Advertisement

बिजनेस

1947 में 10 ग्राम सोने का भाव 88 रुपये, इन 10 चीजों के भी दाम जान लें

aajtak.in
  • 15 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • 1/11

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से कहा कि अगले 5 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य पाने के लिए मोदी सरकार बुनियादी ढांचे को विकसित करने पर 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस सपने को साकार करने के लिए मोदी सरकार ने न्यू इंडिया का नारा दिया है.

  • 2/11

इस बार आजादी के जश्न के बीच हम आपके लिए कुछ खास आंकड़े लेकर आए हैं, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. क्या आपको पता है 1947 में सोने की कीमत क्या थी. दरअसल, आज 10 ग्राम सोने की कीमत करीब 39000 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि 1947 में 10 ग्राम गोल्ड का भाव महज 88.62 रुपये था.

  • 3/11

1947 में साइकिल की कीमत 20 रुपये थी, जो अब करीब 5000 रुपये में मिलती है. 

Advertisement
  • 4/11

पेट्रोल (1947)= 27 पैसे प्रति लीटर, पेट्रोल (2019)= 72 रुपये प्रति लीटर.

  • 5/11

दूध (फुल क्रीम) (1947)= 12 पैसे प्रति लीटर, दूध (2019)= 54 रुपये प्रति लीटर.

  • 6/11

सोना (10gm) 1947= 88.62 रुपये, सोना (2019)= करीब 39 हजारे रुपये.  

Advertisement
  • 7/11

रेल किराया (दिल्ली से मुंबई- फर्स्ट क्लास) (1947)= 123 रुपये, जो अब बढ़कर करीब 4,760 रुपये हो गया है.

  • 8/11

फ्लाइट किराया (दिल्ली से मुंबई) (1947)= 140 रुपये, फ्लाइट (2019)= करीब 7000 रुपये.

  • 9/11

आलू (1947)= 25 पैसे प्रति किलो, आलू (2019)= 20 रुपये प्रति किलो.

Advertisement
  • 10/11

चावल (1947)= 12 पैसे प्रति किलो, चावल (2019)= 35 रुपये प्रति किलो.

  • 11/11

चीनी (1947)= 40 पैसे प्रति किलो, चीनी (2019)= 40 रुपये प्रति किलो.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement