Advertisement

बिजनेस

फ्री में मिलेगा 25 हजार रुपये का पेट्रोल, 9 जनवरी तक है मौका

aajtak.in
  • 03 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST
  • 1/5

अगर बीते दो दिनों को छोड़ दें तो पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार घट रहे हैं. बाजार के जानकारों की मानें तो कटौती का यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. इन सबके बीच  तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने ग्राहकों को एक खास मौका दिया है. इसके तहत आप 25 हजार रुपये का फ्री पेट्रोल भरवा सकते हैं.

  • 2/5

क्‍या है मौका
दरअसल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने देशवासियों के लिए ‘I Love IndianOil’ नाम से एक प्रतियोगिता की शुरुआत की है.  इस प्रतियोगिता में इंडियन ऑयल के कर्मचारियों समेत कोई भी हिस्सा ले सकता है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जिनके सही जवाब देने होंगे. सही जवाब देने वालों को प्रतियोगिता के लकी ड्रॉ में शामिल किया जाएगा.

  • 3/5

क्‍या हैं शर्तें
इस प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेने की कुछ शर्तें भी हैं. इंडियन ऑयल ने यह प्रतियोगिता ट्विटर और फेसबुक के जरिए शुरू किया है और प्रतियोगिता में भाग लेने वालों का ट्विटर और फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है. इसके अलावा सही सवालों के जवाब #ILoveIndianOil का इस्तेमाल करते हुए देना होगा.

Advertisement
  • 4/5

कब तक है मौका
आज यानी 3 जनवरी को शुरू हुई इस प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेने की आखिरी तिथि 9 जनवरी है. प्रतियोगिता की विस्‍तृत जानकारी आप https://www.facebook.com/notes/indian-oil-corporation-ltd/i-love-indianoil-contest-terms-conditions/2249355335089423/ पर विजिट कर ले सकते हैं.

  • 5/5

जीतने पर कितना फायदा
पहले स्थान के लिए 5 लोगों को चुना जाएगा और सभी को 25 हजार रुपये का फ्यूल कार्ड वाउचर मिलेगा. वहीं दूसरे स्थान के लिए 10 लोगों का चुनाव होगा और सभी को 10 हजार रुपये का वाउचर मिलेगा. जबकि थर्ड प्राइज के लिए 30 लोगों को चुनकर सभी को 5 हजार रुपये का फ्यूल कार्ड वाउचर दिया जाएगा. इसके अलावा 60 लोगों को कंसोलिडेशन प्राइज दिया जाएगा. इन 60 लोगों को 2000 का वाउचर मिलेगा. इंडियन ऑयल के फेसबुक और ट्विटर पेज के जरिए विजेता के नाम का ऐलान किया जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement