जिस तरह से आपको मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना जरूरी है, उसी तरह पैन कार्ड को भी आधार से लिंक करना अहम है. ये तब आपके लिए अनिवार्य हो जाता है, अगर आप आईटीआर रिटर्न भरते हैं.
अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भी भरते हैं, तो भी आपको पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाना चाहिए. इस काम के लिए आपको न किसी एनरोलमेंट सेंटर जाने की जरूरत है और न ही ज्यादा सिर खपाने की.
आगे हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप घर बैठे ही सिर्फ दो मिनट के अंदर अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर सकते हैं.
स्टेप 1 :
अपने हाथ में आधार और पैन कार्ड की सारी डिटेल तैयार रखें.
स्टेप 2 :
इंटरनेट शुरू कर लैपटोप पर https://incometaxindiaefiling.gov.in/e-Filing/Services/LinkAadhaarPrelogin.html लिंक खोलें.
स्टेप 3 :
यह लिंक खोलते ही आपके सामने एक विंडो खुलेगी. इस विंडो में आपको एक-एक कर के सारी डिटेल एंटर करनी हैं.
स्टेप 4 :
पहले बॉक्स में आपको पैन कार्ड नंबर डालना है. दूसरे में आधार नंबर एंटर करना है और तीसरे बॉक्स में अपना नाम डालना है. ध्यान रखिये नाम आधार कार्ड में जिस तरह से लिखा होगा, उसी तरह एंटर कीजिएगा.
स्टेप 5 :
अगर आपके आधार कार्ड में आपकी जन्मतिथि के तौर पर सिर्फ साल का जिक्र है, तो 'I have only year of birth in Aadhar card' जरूर सेलेक्ट करें.
स्टेप 6 :
इसके बाद कैप्चा एंटर कीजिए. अगर आपको कैप्चा पढ़ने में नहीं आ रहा है, तो आप 'Request OTP' का विकल्प भी चुन सकते हैं. इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और आपके मोबाइल में ओटीपी आ जाएगा.
इस तरह कैप्चा या ओटीपी एंटर करने के बाद आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा.