Advertisement

बिजनेस

PF खाते का UAN नंबर नहीं मालूम? ऐसे पता करें ऑनलाइन

विकास जोशी
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • 1/6

आपके पास आपकी पुरानी कंपनी का प्रोविडेंट फंड (PF) नंबर है, लेकिन उसका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर आपको पता नहीं है. ऐसे में अगर आप अपने यूएएन नंबर का पता करना चाहते हैं, तो इसका रास्ता है. (फोटो- PTI)

  • 2/6

अपने पीएफ नंबर का यूएएन पता करने का सबसे पहला रास्ता यह है कि आप अपने पुराने इम्प्लॉयर से ही इसकी जानकारी ले लें. अगर यह संभव नहीं है, तो आप ऑनलाइन ईपीएफओ की मदद से पता कर सकते हैं. आगे जानें कैसे? (फोटो- Reuters)

  • 3/6

स्टेप 1:
इसके लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ की वेबसाइट पर पहुंचना है. यहां आपको 'Member UAN/online service' में जाना है. इसके बाद नया विंडो खुलेगा, तो यहां आपको 'Activate UAN' का विकल्प मिलेगा.

Advertisement
  • 4/6

स्टेप 2:
जब आप इस विकल्प पर क्ल‍िक करेंगे, तो आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा. इसमें आपको यूएएन एक्ट‍िवेट करने की खातिर यूएएन नंबर, मेंबर आईडी, पैन और आधार नंबर में से कोई एक चीज देनी पड़ती है. (फोटो-PTI)

  • 5/6

स्टेप 3:
इन चारों में से कोई भी एक चीज आप यहां एंटर कर सकते हैं.  एक विकल्प चुनने के बाद आपको यहां पर अपना नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तारीख समेत अन्य डिटेल एंटर करनी होती हैं. (फोटो-PTI)

  • 6/6

स्टेप 4: 
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ऑथराइजेशन पिन आता है. इस पिन को एंटर करने के बाद ईपीएफओ आपके मोबाइल नंबर पर आपका यूएएन नंबर भेज देगा. (फोटो- PTI)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement