आपको ज्वैलरी डिजाइनिंग आती है. आप डेकोरेटिव आइटम्स बनाने में माहिर हैं या फिर आप जूट के बैग बनाना जानती हैं. अब आप अपने हुनर के बूते घर बैठे ही कारोबार कर सकते हैं और सरकार के साथ मिलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. आगे हम आपको बता रहे हैं कि कैसे सरकार आपको घर बैठे ही कारोबार कर कमाई का मौका दे रही है.
अगर आप एक महिला उद्यमी हैं और घर बैठकर ही कमाई करना चाहती हैं, तो महिला व बाल कल्याण विकास मंत्रालय ने आपके लिए एक मंच तैयार किया है. यह मंच है 'महिला ई-हाट.'
इस मंच पर आप घर में सामान तैयार कर के ऑनलाइन बेच सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी तरह की फीस नहीं देनी होगी. न ही आपके प्रोडक्ट महिला ई-हाट पोर्टल पर लिस्ट करने के लिए सरकार आप से कोई कमीशन लेगी.
महिला ई-हाट एक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म है. जहां आप फैशन एक्सेसरीज, कपड़े, बैग्स, गिफ्ट आइटम्स, खिलौने समेत अन्य प्रोडक्ट आसानी से लिस्ट कर सकते हैं और उन्हें बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. हालांकि यहां अपने प्रोडक्ट लिस्ट करने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना आपके लिए जरूरी है.
साइट पर आपके उत्पाद लिस्ट होने के बाद ग्राहक आप से संपर्क करेंगे और उत्पाद खरीदने ओर उसके बारे में अन्य जानकारी आप से यहां हासिल करेंगे. इस तरह यह पोर्टल आपके बिजनेस को बढ़ाने में मदद करेगा.
महिला ई-हाट पोर्टल पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस पोर्टल से सिर्फ महिला उद्यमी ही जुड़ सकती हैं. इससे जुड़ने के लिए आपकी उम्र 18 साल व उससे ज्यादा होनी चाहिए. यही नहीं, जिन उत्पादों को पोर्टल पर लिस्ट किया जा रहा है और जिस महिला के नाम से किया जा रहा है, वह उत्पाद तैयार करने की प्रक्रिया से जुड़ी होनी चाहिए.
आपको अपने उत्पाद और उससे जुड़ी जानकारी पोर्टल को देना होगी. इसके साथ ही आपको इनके फोटो भी पोर्टल को भेजने होंगे, ताकि उन्हें पोर्टल पर प्रमुखता से पेश किया जा सके.
आप अपने घर पर ही उत्पाद तैयार कर सकते हैं. पोर्टल में हालांकि ये साफ किया गया है कि आपके अपने उत्पाद की क्वालिटी की जिम्मेदारी खुद लेनी होगी. याद रखिए यह सिर्फ एक प्लैटफॉर्म है, जो आपको ग्राहकों से जुड़ने का मौका देता है.