पेट्रोलियम मंत्रालय ने हाल ही में एक रिपोर्ट पेश की है. इसमें बताया गया है कि किस तरह पेट्रोल पंप पर बड़ी चालाकी से आम लोगों को ठगा जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी पेट्रोल पंपों में भी काफी ज्यादा ठगी के मामले सामने आ रहे हैं.
पेट्रोल पंप पर होने वाली इस धोखाधड़ी से बचने के लिए आप 4 कदम उठा सकते हैं. आपकी थोड़ी सतर्कता आपको पेट्रोल पंपों पर होने वाली इस धोखाधड़ी से बचा सकती है.
खुद ऐसे चेक करें पेट्रोल की क्वालिटी:
पेट्रोलियम मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर मामले ईंधन में मिलावट के सामने आए हैं. लेकिन इससे बचने के लिए सरकार ने पहले ही इंतजाम कर रखा हुआ है.
जब भी आपको शंका हो कि पेट्रोल या डीजल मिलावटी है, तो आप पेट्रोल पंप से फिल्टर पेपर मांग सकते हैं. कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, 1986 के मुताबिक हर पेट्रोल पंप को इस पेपर का स्टॉक रखना जरूरी होता है और ग्राहक के मांगे जानें पर उन्हें देना होता है.
कैसे करें चेक?
फिल्टर पेपर लें. इस पर पेट्रोल की कुछ बूंदें डालें. अगर ईंधन शुद्ध हुआ, तो पेपर पर किसी तरह का दाग नहीं छूटेगा. लेकिन पेट्रोल अशुद्ध होगा, तो दाग छूट जाएगा.
स्टार्ट-स्टॉप ट्रिक:
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले ठगी के लिए स्टार्ट-स्टॉप ट्रिक का भी बखूबी इस्तेमाल करते हैं. मान लीजिए आप 1500 रुपये का पेट्रोल भरवा रहे हैं. इस दौरान पेट्रोल भरने वाला 500 रुपये का ईंधन भर कर रुक जाता है. फिर आप उसे याद दिलाते हैं कि 1000 रुपये का और पेट्रोल भरे. इस पर वह मशीन रीसेट करने का बहाना करता है, लेकिन आपका थोड़ा ध्यान हटा और वह रीसेट करने की बजाय 500 के ऊपर ही पेट्रोल भरना शुरू करता है.
यहां आपका थोड़ा ध्यान हटा और वो ये चालाकी कर आपको 1500 रुपये की जगह 1000 का ही पेट्रोल पकड़ा देता है. इसलिए ईंधन भरते वक्त मीटर पर नजर जरूर बनाए रखें.
5 लीटर टेस्ट:
कई बार ठगी करने वाले पेट्रोल पंपों पर लगी मशीनों में ही छेड़छाड़ कर देते हैं. ज्यादातर यह छेड़छाड़ नोजल और डिस्पेंसिंग मशीन में होती है. इन छेड़छाड़ का पता लगाना वैसे मुश्किल होता है, लेकिन आप 5 लीटर टेस्ट का सहारा ले सकते हैं.
पेट्रोल पंप से आप 5 लीटर क्वांटिटी टेस्ट की मांग कर सकते हैं. सभी पेट्रोल पंपों के पास 5 लीटर का माप होता है. यह वजन एवं माप विभाग से प्रमाणित होता है. अगर 5 लीटर पेट्रोल इसमें पूरी तरह से आ रहा है, तो आपको चालाकी से कम पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है. हालांकि अगर यह पूरा नहीं भरता है, तो सतर्क होने की जरूरत है.
कीमत पर रखें नजर:
हर पेट्रोल पंप के लिए यह अनिवार्य है कि वह पेट्रोल और डीजल की हर दिन की कीमत जरूर बोर्ड पर प्रदर्शित करें. इसके अलावा आप तेल कंपनियों के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं. इस तरह आप थोड़ी सतर्कता बरत कर पेट्रोल पंप पर होने वाली धोखाधड़ी से खुद को बचा सकते हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)