Advertisement

बिजनेस

Facebook से होगी खुद जुकरबर्ग की छुट्टी? इस वजह से आई ये नौबत

aajtak.in
  • 18 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST
  • 1/5

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को खड़ा करने वाले मार्क जुकरबर्ग को उनकी ही कंपनी से निकालने की तैयारी की जा रही है. फेसबुक के शेयरहोल्डर्स ने बुधवार को एक प्रस्ताव रखा है. इस प्रस्ताव में मार्क को चेयरमैन की पोस्ट से हटाए जाने की बात कही गई है. इसके लिए पिछले दिनों आई डेटा चोरी समेत अन्य स्कैंडल को जिम्मेदार बताया जा रहा है.

  • 2/5

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इलिनॉय स्टेट ट्रेजर्स, रोड आइलैंड, पेंसिलवेनिया और न्यूयॉर्क कंप्ट्रोलर स्कॉट स्ट्रिंगर ने भी इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं. यह पहली बार नहीं है जब मार्क को चेयरमैन पद से हटाए जाने की मांग उठी हो. इससे पहले 2017 में भी ऐसा एक प्रस्ताव लाया गया था. हालांकि वह पास नहीं हो पाया था.

  • 3/5

दरअसल पिछले दिनों फेसबुक पर यूजर्स का डेटा दूसरी कंपनियों के साथ शेयर करने का आरोप लगा था. इस पर काफी बवाल मचा था. इसी तरह के अन्य कई स्कैंडल में फेसबुक का नाम आया है. मौजूदा समय में यह जो प्रस्ताव लाया गया है, इसे फेसबुक शेयरहोल्डर की मई, 2019 में होने वाली बैठक को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

Advertisement
  • 4/5

इस प्रस्ताव में सोशल मीडिया कंपनी की तरफ से यूजर का डेटा कंपनियों के साथ शेयर किए जाने को इसकी अहम वजह बताया जा रहा है.  2017 में आए प्रस्ताव पर मुहर नहीं लगी थी. इस बार भी इस प्रस्ताव के पास होने की उम्मीद कम है. लेकिन प्रस्ताव लाने वालों का कहना है कि कम से कम इसके चलते कंपनी का ध्यान उन गलतियों पर जाएगा, जो उसने की हैं.

  • 5/5

2017 में जुकरबर्ग को हटाए जाने के प्रस्ताव को लेकर फेसबुक ने कहा था कि अगर किसी बाहरी व्यक्ति को स्वतंत्र प्रभार दिया जाता है, तो इससे अनिश्चितता और उलझन का माहौल पैदा होगा. इससे कंपनी का कारोबार प्रभावित होगा. (सभी फोटो: Reuters)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement