Advertisement

बिजनेस

10 Points: जानिए क्या है इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, कैसे करेगा काम

विकास जोशी
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • 1/11

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPBB) की 650 शाखाओं में 21 अगस्त से काम शुरू हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईपीबीबी को लॉन्च करेंगे. यहां हम आपको बता रहे हैं कि पोस्ट ऑफ‍िस पेमेंट्स बैंक में आपके लिए क्या है. 

  • 2/11

क्या है इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक? 
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक डाक विभाग के तहत 17 अगस्त, 2016 को खोला गया है. इसका 100 फीसदी मालिकाना हक भारत सरकार के पास है. IPPB ने 30 जनवरी, 2017 को 2 पायलट ब्रांच खोलकर अपने ऑपरेशन की शुरुआत की है.

  • 3/11

क्या पोस्ट ऑफ‍िस सेविंग्स अकाउंट बंद हो जाएगा?
आप अपने पोस्ट ऑफ‍िस सेविंग्स अकाउंट को भी पोस्ट ऑफि‍स पेमेंट्स बैंक से लिंक कर सकते हैं. यही नहीं, IPBB से जुड़ी सेवाएं लेने के लिए आप पोस्ट ऑफ‍िस की 1.5 लाख से भी ज्यादा शाखाओं का रुख कर सकेंगे.

Advertisement
  • 4/11

बचत खाते पर कितना ब्याज?
अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में बचत खाता खुलवाते हैं, तो मिन‍िमम बैलेंस की शर्त नहीं है. इस पर 5.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. हालांकि ड‍िजिटल सेविंग्स अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो यह इसके ऐप के जरिये खुलवा सकते हैं. इस पर आपको 4 फीसदी ब्याज मिलेगा. (ऐप अभी लॉन्च नहीं हुआ है)

  • 5/11

व्यापारियों के लिए क्या?
आम लोगों के साथ ही कारोबारियों के लिए भी यहां करंट अकाउंट, लोन, डुअरस्टेप बैंक‍िंग समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी. डुअरस्टेप बैंक‍िंग आम आदमी को भी बैंक की तरफ से दी जाएगी.

  • 6/11

दूसरे बैंकों से कितना अलग?
IPBB भी करीब-करीब दूसरे बैंकों के समान ही है. यहां भी आपको अन्य बैंकों की तरह ही फंड ट्रांसफर, एसएमएस, मिस्ड कॉल बैंक‍िंग, मोबाइल बैंक‍िंग समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी. इसके जरिये आप अपने बिल का भुगतान भी कर सकते हैं.

Advertisement
  • 7/11

ब्रांच का पता कैसे लगाएं?
IPBB का कहना है कि वह देश के हर जिले में एक शाखा कम से कम खोलेगा. अगर आप भी अपने जिले में इसकी शाखा का पता लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए https://ippbonline.com/web/ippb/locate-us पर पहुंच सकते हैं. यहां आपको लिस्ट मिल जाएगी.

  • 8/11

ब्रांच में कब से खुलवा सकेंगे खाता?
सूचना प्रसारण मंत्रालय के एक अध‍िकारी ने बताया कि 21 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी IPBB को लॉन्च करेंगे. उसके बाद उम्मीद है कि आप डाक विभाग की शाखाओं और ऐप के जरिये खाता खुलवा सकेंगे.

  • 9/11

कहां मिलेगी IPBB की सेवाएं?
IPBB की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आपको न सिर्फ बैंक की 650 शाखाओं में खाता खुलवाने समेत अन्य बैंक‍िंग सुविधाएं मिलेंगी, बल्क‍ि इसके अलावा 3250 एक्सेस प्वाइंट्स भी बनाए जाएंगे. 1.5 लाख पोस्ट ऑफ‍िसेज के साथ ही 3.0 लाख पोस्ट ऑफ‍िस कर्मचारी भी आपको बैंक‍िंग सेवाएं मुहैया करने का काम करेंगे.

Advertisement
  • 10/11

सवाल का जवाब कहां पाएं?
IPBB में अगर आप खाता खुलवाते हैं और आप उससे जुड़े कुछ मसलों पर जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर 18001807980/ 155299 पर कॉल कर सकते हैं. ईमेल आप  contact@ippbonline.in पर भेज सकते हैं. चाहें तो आप 'इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, कॉरपोरेट ऑफ‍िस, 2रा फ्लोर, स्पीड पोस्ट सेंटर, भाई वीर सिंह मार्ग, मार्केट रोड, नई दिल्ली-110001 पर लिख भी सकते हैं.

  • 11/11

ऑनलाइन कहां करें पता?
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की कोई भी जानकारी अगर आप ऑनलाइन हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप https://ippbonline.com/web/ippb पर पहुंच सकते हैं.  (सभी फोटो प्रतीकात्मक)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement