त्योहारी सीजन पर हर तरफ भारी छूट और ऑफर्स की भरमार है. इस बीच, कई ऑनलाइन रिटेलर्स ने भी विशेष दिवाली ऑफर शुरू कर दिए हैं. इसमें सिर्फ फ्लिपकार्ट और अमेजॉन शामिल है. ये दोनों ऑनलाइन प्लैटफॉर्म 80 फीसदी तक छूट दे रहे हैं. लेकिन सिर्फ ये दो ई-रिटेलर ही ऑफर नहीं दे रहे, बल्कि अन्य रिटेलर भी भंपर छूट दे रहे हैं.
पेटीएम मॉल:
पेटीएम मॉल ने 'महा कैशबैक सेल' नाम से दिवाली फेस्टिव ऑफर शुरू किया है. यह ऑफर एक नवंबर से 7 नवंबर तक चलेगा. इसमें आपको लैपटॉप पर 20 हजार रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है. वहीं अगर आप स्मार्टफोन खरीद रहे हैं, तो इन पर आपको 16 हजार रुपये तक कैशबैक मिल रहा है. इसी तरह के ऑफर्स होम अप्लायंसेज और अन्य उत्पादों पर भी मिल रहा है.
स्नैपडील:
ऑनलाइन रिटेलर कंपनी स्नैपडील ने 'मेगा दिवाली सेल' शुरू किया है. स्नैपडील पर इस दिवाली स्पेशल ऑफर के दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी समेत अन्य कई चीजों पर भारी छूट मिल रही है. इसी तरह अगर आप स्मार्टफोन और लैपटॉप लेने जा रहे हैं, तो इन पर भी आपको हजारों रुपये की छूट दी जा रही है.
टाटा क्लिक:
इसी तरह टाटा क्लिक भी आपको दिवाली स्पेशल ऑफर्स दे रहा है. यहां आपको फैशन कैटेगरी में 50 से 70 फीसदी की छूट दी जा रही है. इसके अलावा स्मार्टफोन, लैपटॉप और टीवी समेत अन्य कई प्रोडक्ट्स पर 75 फीसदी तक की छूट दी जा रही है.
इंफीबीम:
ऑनलाइन रिटेलर इंफीबीम ने भी दिवाली स्पेशल ऑफर पेश किया है.
यहां आपको सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, ऐप्पल आईफोन 10 पर खास ऑफर मिल रहा है. किताबें पढ़ने का शौक
रखने वालों के लिए भी यहां बहुत सारे ऑफर्स हैं.
जबॉन्ग:
यहां आपको कई उत्पादों पर 60 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. यहां महिलाओं और पुरुषों की खातिर लगभग सभी उत्पादों पर 20 से 60 फीसदी की छूट मिल रही है.