शुक्रवार यानी आज धनतेरस है. इस त्योहार पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है. यही वजह है कि लोग ज्वेलरी खरीदना पसंद करते हैं. हालांकि इस बार सोना पिछले धनतेरस के मुकाबले 20 फीसदी से ज्यादा महंगा है. ऐसे में हम कुछ ऐसे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप सस्ता सोने की खरीदारी कर सकते हैं.
- ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क की ओर से गोल्ड ज्वैलरी के मेकिंग चार्जेस और डायमंड ज्वैलरी की फुल वैल्यू पर 25 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा तनिष्क की ओर से JEWELFIE कॉन्टेस्ट भी चलाया जा रहा है. इस कॉन्टेस्ट के विनर्स को कंपनी की ओर से ज्वेलरी गिफ्ट दी जाएगी. यह ऑफर 28 अक्टूबर 2019 को खत्म हो रहा है. तनिष्क के ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए https://www.tanishq.co.in/offers लिंक पर विजिट कर सकते हैं.
- इसी तरह मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स 15000 रुपये के गोल्ड की हर खरीद पर 1 गोल्ड कॉइन मुफ्त दे रही है. इसके अलावा मेकिंग चार्जेज पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स का यह ऑफर 10 नवंबर 2019 तक मान्य है. इस ऑफर्स की जानकारी के लिए https://www.malabargoldanddiamonds.com/offers/diwali-offers/ लिंक क्लिक करें.
- कल्याण ज्वैलर्स के स्टोर से मिनिमम 30000 रुपये की खरीदारी करने पर 5 फीसदी कैशबैक मिल रहा है. हालांकि इसके लिए ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है. यह ऑफर 27 अक्टूबर 2019 तक वैलिड है. ऑफर्स के बारे में जानकारी के लिए https://www.kalyanjewellers.net/ लिंक पर विजिट कर सकते हैं.
वहीं रिलायंस ज्यूल्स गोल्ड ज्वैलरी के मेकिंग चार्जेज पर फ्लैट 25 फीसदी, डायमंड ज्वैलरी पर 25 फीसदी तक और गोल्ड कॉइन के मेकिंग चार्जेज पर फ्लैट 25 फीसदी की छूट दे रही है.
- इसी तरह पीसी ज्वेलर की ओर से ज्वैलरी के मेकिंग चार्जेज पर 30 फीसदी तक की छूट मिल रही है. गोल्ड कॉइन्स के मेकिंग चार्जेज पर फ्लैट 10 फीसदी छूट मिल रही है. वहीं सेनको की ओर से धनतेरस धनवृद्धि त्योहार चलाई जा रही है. सेनको के ऑफर में हर खरीद पर निश्चित गिफ्ट दिया जा रहा है. इसके अलावा गोल्ड खरीदने पर 3 गुना चांदी फ्री मिल रही है. विस्तार से जानकारी के लिए https://sencogoldanddiamonds.com/ लिंक पर विजिट करें.
- इसी तरह बैंकों के क्रेडिट/डेबिट कार्ड से गोल्ड खरीदने पर डिस्काउंट मिल रहा है. HDFC बैंक के कार्ड से 50000 से 99000 रुपये तक की खरीदारी करने पर 2,500 रुपये डिस्काउंट मिल रहा है जबकि 2.5 लाख रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर 10000 रुपये तक की छूट मिलेगी.
- वहीं SBI कार्ड से खरीदी करने पर अलग-अलग तरह की छूट मिल रही है. गोल्ड ज्वैलरी के मामले में प्रति ग्राम 100 रुपये जबकि डायमंड ज्वैलरी पर 20 फीसदी तक की छूट मिलेगी.
इसके अलावा पेटीएम की ओर से Paytm Gold को रिडीम कर सकते हैं. खास बात ये है कि इस ऑफर में आप 1 रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं. यह सुविधा अब 100 से ज्यादा स्टोर्स पर शुरू हो गई है.