Advertisement

बिजनेस

जेट एयरवेज के कर्मचारियों का एक और प्रदर्शन, ऐसे बयां किया दर्द

अनुज मिश्रा
  • 21 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • 1/4

अस्‍थायी तौर पर बंद हो चुकी प्राइवेट एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इस बीच, जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने मंगलवार को एक बार फिर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के बाहर नारेबाजी की. (फोटो- के. आसिफ)

  • 2/4

जेट कर्मचारियों का कहना है कि उनकी हालत लगातार खराब होती जा रही है. कर्मचारियों के मुताबिक उन्‍हें करीब 5 महीने से सैलेरी तक नहीं मिली है. ऐसे में उन्‍हें बच्चों की पढ़ाई, राशन, घर का किराया देने तक की दिक्कतें आ रही हैं. हालांकि प्रदर्शन के बाद जेट एयरवेज के कर्मचारियों के प्रतिनिधियों को मंत्रालय के अंदर बुलाया गया. इसके साथ ही आश्‍वासन दिया गया कि सरकार जल्द ही कर्मचारियों के हित के लिए ठोस कदम उठाएगी. (फोटो- के. आसिफ)

  • 3/4

हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने इस बात के संकेत दिए थे कि आने वाले दिनों में जेट एयरवेज के भविष्‍य को लेकर इसी हफ्ते बड़ा फैसला हो सकता है. दरअसल, कर्जदाता होने की वजह से एसबीआई की अगुवाई में बैंकों के समूह के पास जेट एयरवेज का कंट्रोल है.  (फोटो- के. आसिफ)

Advertisement
  • 4/4

पैसों की कमी की वजह से जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को अपने परिचालन को अस्‍थायी तौर पर निलंबित कर दिया था. इसके बाद सैकड़ों कर्मचारी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में शामिल हो गए. जेट के विमान भी धीरे-धीरे दूसरी कंपनियां खरीदने लगी हैं. इन घटनाओं ने एयरलाइन के दोबारा से शुरू होने के बारे में अनिश्चितताओं को बढ़ा दिया है.

जेट एयरवेज के इस संकट के बीच अधिकांश शीर्ष स्तर के अधिकारियों ने कंपनी का साथ छोड़ दिया है. निजी कारणों का जिक्र करते हुए इस्तीफा देने वालों में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) और कंपनी सेक्रेटरी शामिल हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement