Advertisement

बिजनेस

कैशलेस लेनदेन के लिए मोदी सरकार दे रही ये 5 ऑफर, ऐसे उठाएं फायदा

aajtak.in
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST
  • 1/13

नोटबंदी को एक साल हो चुका है. इस एक साल के दौरान मोदी सरकार ने लगातार कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए कई ऑफर्स लाए हैं. इसमें रेलवे से फ्री में सफर का मौका पाने के साथ ही गैस बुकिंग में छूट समेत कई ऑफर शामिल हैं.

  • 2/13

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार  ने न सिर्फ भीम और यूपीआई ऐप लाए हैं, बल्कि इनका यूज करने के लिए आपको खास ऑफर भी दे रही है. आगे जानिए क्या हैं ये ऑफर्स.

  • 3/13

रेलवे से फ्री सफर :
भीम ऐप  से भुगतान करना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. भीम और यूपीआई ऐप से भुगतान करने पर आप रेलवे से फ्री में सफर करने का मौका पा सकते हैं. भारतीय रेलवे ने 1 अक्टूबर को 'लकी ड्रॉ स्कीम' लॉन्च की है.

Advertisement
  • 4/13

इस स्कीम के तहत हर महीने 5 लोगों को फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा. हालांकि इस स्कीम में वही लोग शामिल हो सकेंगे, जो भीम और यूपीआई ऐप से भुगतान करेंगे.

  • 5/13

मिलेगा रिफंड :
भारतीय रेलवे इस नई स्कीम के तहत हर महीने 5 लोगों को पुरस्कृत करेगी. हर महीने कंप्यूटर के जरिये 5 लकी विजेताओं का नाम चुना जाएगा. इनका चुनाव होने के बाद उन्होंने टिकट के लिए जो भी भुगतान किया होगा, वह उन्हें रिफंड कर दिया जाएगा. इस तरह आपको फ्री में सफर करने का मौका मिलेगा. 

  • 6/13

गैस बुकिंग पर छूट  :
जब भी आप गैस सिलेंडर बुक करते हैं, तो उस समय अगर आप कैश में भुगतान करने की आदत छोड़ दें, तो आपको एक गैस सिलेंडर के लिए दूसरों के मुकाबले कम पैसे देने होंगे.

Advertisement
  • 7/13

दरअसल अगर आप रसोई गैस बुकिंग के दौरान ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो आपको बेशर्त 5 रुपये की छूट मिलती है. जैसे ही आप ऑनलाइन पेमेंट करेंगे, वैसे ही बुकिंग के दौरान 5 रुपये आपके बिल से कम कर दिया जाता है.

  • 8/13

पेट्रोल-डीजल पर भी छूट  :
कैशलेस भुगतान का फायदा आपको पेट्रोल पंप पर भी मिलता है.  अगर आप पेट्रोल और डीजल भरने के दौरान कैशलेस भुगतान करते हैं, तो आपको यहां भी छूट मिलेगी.

  • 9/13

तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल बुकिंग के दौरान अगर कैशलेस पेमेंट करते हैं , तो आपको 0.75 फीसदी छूट मिलती है. इसके लिए भी कोई अन्य नियम व शर्तें नहीं हैं.

Advertisement
  • 10/13

भीम ऐप को रेफर करने का ऑफर :
मोदी सरकार ने कैशलेस भुगतान के लिए भीम ऐप को भी लॉन्च किया है. अन्य ऐप्स की तरह यदि आप इस ऐप को भी अपने दोस्तों को रेफर करते हैं, तो आप 10 रुपये रेफरल अमाउंट के तौर पर कमा सकते हैं.

  • 11/13

इसके लिए आपको सिर्फ अपने दोस्तों को अपनी रेफरल लिंक देनी होगी और उन्हें भीम ऐप का यूज करना होगा. पीए मोदी ने भीम ऐप को लेकर कहा था कि अगर छात्र चाहें, तो इससे महीने में 200 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं.

  • 12/13

 रूपे डेबिट कार्ड  :
अगर आपने जनधन खाता खोला है और आपके रूपे डेबिट कार्ड है, तो इसका इस्तेमाल आप न सिर्फ ऑनलाइन भुगतान के लिए कर सकेंगे, बल्‍क‍ि इसके जरिये आप कैशबैक और छूट के ऑफर पा सकते हैं.

  • 13/13

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अब रूपे डेबिट कार्ड  भी ला दिया है. इन पर भी कई स्पेशल और कैशबैक ऑफर दिए जा रहे हैं. जिनका आप फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement