Advertisement

बिजनेस

पैन कार्ड बनवाते वक्त बरतें ये सावधानी, वरना हो सकता है धोखा

विकास जोशी
  • 14 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST
  • 1/9

अगर आप ऑनलाइन ही ज्यादातर काम करते हैं, तो आपको पैन कार्ड और उससे जुड़े किसी भी बदलाव को करने के दौरान कुछ सावधानी जरूर बरतनी चाहिए. बढ़ते साइबर हमलों को देखते हुए आयकर विभाग ने इसको लेकर आगाह किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 2/9

अगर आप पैन कार्ड ऑनलाइन बनाने की सोच रहे हैं या फिर इसमें किसी भी तरह के बदलाव के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको आयकर विभाग की एक सूचना जरूर पढ़ लेनी चाहिए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 3/9

आयकर विभाग ने हाल ही में एक सूचना जारी की है. इसमें उसने बताया है कि पैन कार्ड  बनाने की जिम्मेदारी उसने सिर्फ दो संस्थाओं को दी हुई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 4/9

इसमें एक NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (NSDL e-Gov) है और दूसरी UTI इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजीस सर्विसेज लिमिटेड है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 5/9

विभाग ने साफ किया है कि पैन कार्ड  से जुड़े किसी भी काम के निपटान के लिए यही दो संस्थाएं चुनी गई हैं. इनके अलावा किसी भी तीसरी संस्था या वेबसाइट के जरिये पैन कार्ड बनाने के लिए अप्लाई न करें. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 6/9

ऑनलाइन पैन कार्ड से जुड़े काम निपटाने के लिए आप एनएसडीएल के www.tin-nsdl.com पोर्टल पर जा सकते हैं. इसके अलावा आप www.utiitsl.com पर भी पैन कार्ड से जुड़े कई काम निपटा सकते हैं.   (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
  • 7/9

आयकर विभाग ने कहा है कि अगर आप किसी अनध‍िकृत URL के जरिये पैन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई करते हैं और उसके लिए चार्ज भरते हैं, तो ऐसे में आपको होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी आपकी खुद की होगी.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 8/9

ऐसे में हमेशा ध्यान रखें कि जब भी आप नया पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें या फिर आप इससे जुड़ा कोई भी अपडेट करना चाहें, तो इसके लिए सिर्फ इन दो URL को ही याद रख‍िये. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • 9/9

किसी भी अनधिकृत ऐप या URL से पैन कार्ड से जुड़ा काम निपटाने पर और उसमें खर्च करने पर आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए ऐसा करने से बचें. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement