पाइप जैसे कई प्लास्टिक उत्पादों के मैन्युफैक्चरिंग में लगी कंपनी एस्ट्रल पॉली टेक्निक के शेयरों ने पिछले दस वर्षों में शेयर बाजार में जबरदस्त रिटर्न दिया है. इसमें निवेश करने वाले निवेशकों ने जमकर पैसा बनाया है.
यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि जिन शेयरधारकों ने 10 जुलाई 2009 को एस्ट्रल पॉली टेक्निक के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया था, आज उनका निवेश बढ़कर 13 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.
असल में 10 जुलाई 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में एस्ट्रल पॉली टेक्निक के एक शेयर की कीमत सिर्फ 0.99 रुपये थी, लेकिन पिछले हफ्ते इसके शेयरों की कीमत 1314 रुपये तक पहुंच गई. इस तरह पिछले 10 साल में एस्ट्रल पॉली टेक्निक ने 1,32,627 फीसदी का रिटर्न दिया है.
अगर रेटिंग की बात करें तो 17 ब्रोकरेज में से 7 ने इस शेयर को खरीदने और 5 ने बनाए रखने की सलाह दी है. सिर्फ 2 ब्रोकरेज ने इसे बेचने की सलाह दी है.
पिछले एक साल में एस्ट्रल पॉली टेक्निक के शेयर में 21.93 फीसदी की बढ़त हो चुकी है और इस साल की शुरुआत से अब तक इस शेयर में 15.03 फीसदी की बढ़त हो चुकी है.
इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स की बात करें तो इसमें इस साल में अब तक 7.58
फीसदी की बढ़त हुई है, जबकि पिछले एक साल में इसमें 6.17 फीसदी की बढ़त
हुई है. सोमवार को एस्ट्रल के शेयरों की कीमत 1284 रुपये के
आसपास थी.
हालांकि, अगर कंपनी के बहीखाते की बात करें तो मार्च 2019 को
खत्म तिमाही में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 4.36 फीसदी की मामूली गिरावट आई
है, लेकिन उसे 62.47 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. मार्च 2018 की तिमाही में कंपनी को 65.32 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
वैसे पिछले 10 साल की बात करें तो कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में लगातार
सुधार हुआ है. एस्ट्रल पॉली टेक्निक कई तरह के प्लास्टिक उत्पादों के
कारोबार में है. एस्ट्रल एक मिडकैप कंपनी है. कंपनी के देश और विदेश में कई जगहों पर प्लांट हैं.
एस्ट्रल पाइप्स सहित इसकी कई सहयोगी कंपनियां पाइप, फिटिंग और एडहेसिव
सॉल्युशन जैसे उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेडिंग कारोबार में है. यह ऐसा कारोबार है जो लगातार हो रहे निर्माण की वजह से मंदा होता नहीं
दिखता. इसलिए कई ब्रोकरेज ने कंपनी के आगामी वित्तीय प्रदर्शन के बारे में
सकारात्मक नजरिया दिया है.
(www.businesstoday.in से साभार)