Advertisement

बिजनेस

अगर आम्रपाली में बुक कराया है फ्लैट, तो जानें कब मिलेगा पजेशन

विकास जोशी/संजय शर्मा
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • 1/13

सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली ग्रुप को अपने 47 टावरों का ब्यौरा सौंपने को कहा है. कोर्ट ने यह ब्यौरा जानने के लिए मांगा है कि इन प्रोजेक्ट्स में कितने फ्लैट पूरे हुए हैं या फिर प्रोजेक्ट को पूरा होने में कितना समय लगेगा.

  • 2/13

इस दौरान आम्रपाली बिल्डर ने अपने निर्माणाधीन फ्लैट्स को लेकर सूची दी. इसमें आम्रपाली बिल्डर ने जानकारी दी कि 10 टावर में उसके फ्लैट कब और क‍ितने पूरे हो जाएंगे.

  • 3/13

लिस्ट में बिल्डर ने पजेशन के लिए तैयार होने में कितना समय लगेगा, इसके हिसाब से जानकारी दी है. इसमें कुल 10647 यूनिट शामिल हैं. ये यूनिट बिल्डर के 10 अलग-अलग प्रोजेक्ट में है.

Advertisement
  • 4/13

गोल्फ होम्स:
लिस्ट  के मुताबिक गोल्फ होम प्रोजेक्ट में 588 यूनिट हैं, जो 9 से 12 महीनों के भीतर पजेशन के लिए तैयार हो जाएंगी. इसके अलावा 12 से 15 महीनों के भीतर 400 यूनिट के तैयार होने की बात कही गई है.

  • 5/13

लीजर पार्क:
इस प्रोजेक्ट में अगले 3 से 6 महीनों के भीतर 165, 6 से 9 महीनों के भीतर 330, 9 से 12 महीनों में 180 और 12 से 15 महीनों के भीतर 990 यूनिट फ्लैट्स पजेशन के लिए तैयार हो जाएंगे.

  • 6/13

सिलिकॉन सिटी:
इसी तरह सिलिकॉन सिटी में 3 से 6 महीनों के भीतर 100, 6 से 9 महीनों के भीतर 660, 9 से 12 महीनों के भीतर 411 यूनिट रेडी होने की बात कही गई है.

Advertisement
  • 7/13

सेंच्युरियन पार्क:
इस प्रोजेक्ट में अगले 3 से 6 महीनों के भीतर 300 यूनिट पजेशन के लिए तैयार हो जाएंगी. 6 से 9 महीनों के भीतर 300, 9 से 12 महीनों के भीतर 840 और 12 से 15 महीनों के भीतर 840 यूनिट तैयार होने की बात कही गई है.

  • 8/13

ड्रीम वैल्यू: 
ड्रीम वैल्यू प्रोजेक्ट में घर खरीदने वालों के लिए 6 से 9 महीनों के भीतर 330 यूनिट पजेशन के लिए तैयार हो जाएंगी. 9 से 12 महीनों के भीतर 646 और 12 से 15 महीनों के भीतर 1520 फ्लैट पजेशन के लिए तैयार होंगे.

  • 9/13

लीजर वैली:
इस प्रोजेक्ट में अगले 3 से 6 महीनों के भीतर 100, 6 से 9 महीनों के भीतर 150, 9 से 12 महीनों के भीतर 150 और 12 से 15 महीनों के भीतर 187 यूनिट पजेशन के लिए तैयार हो जाएंगी.

Advertisement
  • 10/13

सफायर:
सफायर प्रोजेक्ट में 3-6, 6-9 और 9-12 महीनों के भीतर 100-100 यूनिट पजेशन के लिए तैयार होने की बात कही गई है. 12 से 15 महीनों के भीतर 230 यूनिट पजेशन के लिए तैयार होने की बात कही गई है.

  • 11/13

जोडिएक:
इस प्रोजेक्ट में भी सफायर की तरह  3-6 महीने, 6-9 महीने और 9-12 महीनों के भीतर 100-100 फ्लैट पजेशन के लिए तैयार हो जाएंगे. 12 से 15 महीनों के भीतर 170 फ्लैट का नंबर लगेगा.

  • 12/13

प्रिंसली इस्टेट:
इस प्रोजेक्ट में दी गई चारों समय सीमा के तहत 100-100 प्रोजेक्ट पजेशन के लिए तैयार होने की बात कही गई है. इस तरह इस प्रोजेक्ट में अगले 15 महीनों के भीतर 400 यूनिट पजेशन के लिए तैयार होने की बात कही गई है.

  • 13/13

प्लैट‍िनम:
वहीं, प्लैट‍िनम प्रोजेक्ट के तहत इन तय समय सीमा के तहत 15-15 यूनिट का पजेसन के लिए तैयार होने की बात कही गई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement