ऑटो से जाने के लिए जितना किराया लगता है, उतने में हवाई सफर करना चाहेंगे? अगर हां, तो एयर एशिया आपकी इस ख्वाहिश को पूरा करने की खातिर लाई है एक खास ऑफर. (Photo: Reuters)
एयर एशिया ने एक नया ऑफर पेश किया है. इसके तहत आप महज 399 रुपये में हवाई
सफर कर सकते हैं. यह देश में कुछ जगहों पर जाने के लिए मिल रहा है. लेकिन अगर
आप विदेश जाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी एयर एशिया ने इंतजाम किया है. (Photo: Reuters)
न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने एयर एशिया इंडिया के एक बयान का हवाला देकर कहा है कि इंटरनेशन रूट्स के लिए आपको कम से कम 1999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
एयर एशिया ने रविवार को इस ऑफर की घोषणा की. इस ऑफर के तहत आप घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानो के लिए 18 नवंबर तक टिकट बुक कर सकते हैं. इस दौरान आप मई, 2019 से फरवरी, 2020 के बीच सफर करने के लिए टिकट बुक करने पड़ेंगे. (Photo: Reuters)
एयरलाइन के मुताबिक इस ऑफर के तहत आपको एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अन्य जगहों की 120 डेस्टिनेशन के लिए टिकट बुक करने का मौका मिलेगा. एयर एशिया इंडिया ने अपने बयान में कहा, '' पैसेंजर 18 नवंबर तक टिकट बुक कर सकते हैं. इस दौरान 6 मई, 2019 से 4 फरवरी, 2020 के बीच सफर के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.''(Photo: Reuters)
एयरलाइन ने आगे कहा कि इस दौरान घरेलू उड़ान के लिए वन-वे टिकट 399 रुपये में बुक किया जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय रूट्स के लिए यह किराया 1,999 रुपये तय किया गया है.
इन शहरों की यात्रा के लिए सुविधा:
इस ऑफर के तहत आप बागडोगरा, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, इंदौर, जयपुर, कोच्चि, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे, रांची, श्रीनगर और विशाखापट्नम समेत अन्य शहरों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं. (Photo: Reuters)
इंटरनेशनल डेस्टिनेशन की बात करें तो इसमें ऑकलैंड, बाली, बैंगकॉक, क्राबी, कुआला लंपुर, मेलबर्न, सिंगापुर और सिडनी समेत अन्य लोकेशन शामिल हैं. एयरलाइन के मुताबिक यह ऑफर एयरलाइन के ग्रुप नेटवर्क की तरफ से ऑपरेट की जाने वाली सभी फ्लाइट्स पर मिलेगा.
इसमें एयर एशिया इंडिया, एयर एशिया बरहाद, थाई एयरएशिया और एयर एशिया एक्स फ्लाइट्स् के लिए भी यह ऑफर है. एयरलाइन ने साफ किया कि यह ऑफर airasia.com और एयर एशिया मोबाइल ऐप पर ही मिलेगा. (Photo: Reuters)