यस बैंक के लिए राहत की खबर, FY-21 के अंत तक ऋण और अग्रिम में सुधार

बैंक ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय नतीजों की घोषणा से पहले ये आंकड़े जारी किए हैं. एक साल पहले समान अवधि में बैंक का ऋण और अग्रिम 1,71,443 करोड़ रुपये था.

Advertisement
यस बैंक की सेहत में सुधार यस बैंक की सेहत में सुधार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • ऋण और अग्रिम में सालाना आधार पर 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी
  • लोन बांटने में भी बैंक का रहा अहम रोल
  • पिछले एक साल में डिपॉजिट में भी बढ़ोतरी

यस बैंक का ऋण और अग्रिम मार्च, 2021 के अंत तक सालाना आधार पर 0.8 फीसदी बढ़कर 1,72,850 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि ये आंकड़े अस्थाई हैं.

बैंक ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय नतीजों की घोषणा से पहले ये आंकड़े जारी किए हैं. एक साल पहले समान अवधि में बैंक का ऋण और अग्रिम 1,71,443 करोड़ रुपये था.

Advertisement

मार्च तिमाही में बैंक का सकल खुदरा ऋण वितरण 154.3 प्रतिशत बढ़कर 7,828 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले समान तिमाही में यह 3,078 करोड़ रुपये रहा था.

बैंक की जमा 31 मार्च, 2021 के अंत तक 54.7 प्रतिशत बढ़कर 1,62,947 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. मार्च, 2020 के अंत तक यह आंकड़ा 1,05,364 करोड़ रुपये था.

वहीं निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने भी बताया कि उसका अग्रिम या ऋण मार्च, 2021 के अंत तक करीब 14 फीसदी बढ़कर 11.32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 31 मार्च, 2021 के अंत तक उसका अग्रिम 13.9 फीसदी बढ़कर 11.32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 31 मार्च, 2020 के अंत तक यह 9.93 लाख करोड़ रुपये था.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement