बाइडेन की जितनी कमाई, उससे ज्यादा तो इनकम टैक्स दे देती हैं कमला हैरिस!

राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी ने साल 2020 में कुल जितना कमाया है, कमला हैरिस और उनके पति ने उससे ज्यादा तो टैक्स ही दे दिया है. अमेरिकी कानून के मुताबिक वहां के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के परिवार को अपनी वित्तीय जानकारी सार्वजनिक करनी होती है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की ITR सार्वजनिक अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की ITR सार्वजनिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST
  • US प्रेसिडेंट, VP की इनकम का आया डेटा
  • कानून के मुताबिक उन्हें इसे पब्लिक करना होता है

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने टैक्स रिटर्न (ITR) रिपोर्ट को सार्वजनिक किया है. इससे यह दिचलस्प आंकड़ा सामने आया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी ने साल 2020 में कुल जितना कमाया है, कमला हैरिस और उनके पति ने उससे ज्यादा तो टैक्स ही दे दिया है. 

कितनी थी जो बाइडेन की आमदनी? 

अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी टीचर पत्नी जिल की साल 2020 में कुल आमदनी सिर्फ 6,07,336 डॉलर थी. यह साल 2019 में हुए 9,85,223 डॉलर के मुकाबले काफी कम है. इस जोड़ी ने मिलकर साल 2020 में कुल 1,57,414 डॉलर का टैक्स दिया, जिसके अनुसार प्रभावी टैक्स रेट 25.9 फीसदी हुई. 

Advertisement

कमला हैरिस ने कितना दिया टैक्स? 

दूसरी तरफ, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डाउग एमहॉफ की साल 2020 में कुल आमदनी 16,95,225 डॉलर की थी. इसी प्रकार उन्होंने कुल 6,21,893 डॉलर का टैक्स दिया और उनके लिए प्रभावी टैक्स रेट रही 36.7 फीसदी. इस तरह हैरिस कपल ने जिनता टैक्स दिया, राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी की कमाई उससे कम ही है. 

चैरिटी के लिए भी दी रकम 

गौरतलब है कि अमेरिकी कानून के मुताबिक वहां के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के परिवार को अपनी वित्तीय जानकारी सार्वजनिक करनी होती है. राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी ने 30,704 डॉलर की रकम चैरिटी के लिए भी दी है, जो उनकी आमदनी का 5.1 फीसदी हिस्सा है. 
इसके अलावा दोनों परिवार ने अलग-अलग राज्यों में भी कुछ इनकम टैक्स दिए हैं. राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी ने डेलावेयर में 28,794 डॉलर का इनकम टैक्स दिया है. इसी तरह राष्ट्रपति की पत्नी ने वर्जीनिया में 443 डॉलर का इनकम टैक्स दिया है. 

Advertisement

इसी तरह कमला हैरिस एवं उनके पति ने कैलिफोर्निया में इनकम टैक्स करीब 1,25,004 डॉलर का दिया है. हैरिस के पति डाउग एमहॉफ ने कोलंबिया में 56,997 डॉलर का इनकम टैक्स दिया है. इस दंपती ने चैरिटी के मद में भी 27,006 डॉलर दिए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement