Top 2025 Stocks: क्‍या आपके पास भी BHEL का स्‍टॉक? एक्‍सपर्ट बोले- बेच दें, खरीदें ये फॉर्मा शेयर!

फार्मा सेक्टर में तेजी के साथ AURO PHARMA में भी तेजी आ रही है. इसका लास्‍ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 1,334.50 रुपये है, जिसपर एक्‍सपर्ट ने खरीदें रेटिंग दी है और इसका टारगेट 1430 रुपये रखा है. इस शेयर पर स्टॉप लॉस 1,290 रुपये तक रखने के लिए कहा है.

Advertisement
साल 2025 के लिए खरीद सकते हैं ये शेयर साल 2025 के लिए खरीद सकते हैं ये शेयर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

शेयर बाजार में कुछ स्टॉक आपको शानदार रिटर्न दे सकते हैं. ऐसा हम नहीं कर रहे हैं, ये कहना है रेलिगेयर ब्रोकिंग का. जिसने मंगलवार को आगामी कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए अपनी पहली साप्ताहिक तकनीकी कॉल शेयर की है. घरेलू ब्रोकरेज ने औरोबिन्दो फार्मा लिमिटेड और IPCA लैबोरेटरीज लिमिटेड के शेयरों पर 'खरीदें' रेटिंग दी है.  टेक्निकल के तौर पर रेलिगेयर ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों के लिए 'बेचें' की रेटिंग दी है. 

Advertisement

साल के आखिरी दिन बेंचमार्क Nifty अपरिवर्तित 23,644.80 पर बंद हुआ. इस वैल्‍यू पर सूचकांक ने कैलेंडर वर्ष 2024 को 8.75 प्रतिशत की तेजी के साथ खत्‍म किया है. रेलिगेयर ने कहा, "फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में मजबूती के साथ-साथ हैवीवेट शेयरों में चुनिंदा खरीदारी से निफ्टी को गिरावट की गति को रोकने में मदद मिल रही है."

उन्‍होंने कहा कि 23,250 पर अगले अच्‍छे सपोर्ट के रूप में बारीकी से नजर रखी जा रही है, जबकि 23,950-24,100 सेक्‍टर्स रेसिस्‍टेंस के रूप में सामने आ सकते हैं. ऐस में इस प्रवृत्ति के जारी रहने की उम्मीद है और प्रतिभागियों को स्टॉक चयन और प्रभावी जोखिम मैनेजमेंट को प्राथमिकता देने की सलाह दी जाती है. 

औरोबिन्दो फार्मा (AURO PHARMA)  
फार्मा सेक्टर में तेजी के साथ AURO PHARMA में भी तेजी आ रही है. इसका लास्‍ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 1,334.50 रुपये है, जिसपर एक्‍सपर्ट ने खरीदें रेटिंग दी है और इसका टारगेट 1430 रुपये रखा है. इस शेयर पर स्टॉप लॉस 1,290 रुपये तक रखने के लिए कहा है.  शेयर ने एक सीमित समेकन सीमा को तोड़ दिया है, और शॉर्ट-लॉन्‍ग टर्म में मूविंग एवरेज को फिर से पा लिया है. यह तीन महीने के सुधारात्मक चरण के बाद अपने अपट्रेंड को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है. व्यापारी इसे अनुमानित रैली पर संचय और पूंजीकरण का अवसर मान सकते हैं. 

Advertisement

आईपीसीए लैबोरेटरीज 
अभी ये शेयर 1,695.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है और इसे भी खरीदें रेटिंग दी गई है. इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,820 रुपये और स्टॉप लॉस 1,635 रुपये रखा गया है. आईपीसीए लैब्स फार्मा सेक्टर में टॉप परफॉर्मर करने वालों में से एक है, जो मजबूत प्राइस और वॉल्यूम गति का प्रदर्शन करता है. स्टॉक एक बुलिश राउंडिंग बॉटम पैटर्न ब्रेकआउट के करीब पहुंच रहा है, जो निरंतर अपट्रेंड की संभावना का संकेत देता है. इसकी मजबूत चार्ट, सकारात्मक सेक्टर आउटलुक के साथ मिलकर, तेजी का अनुमान लगा रही है. 

बेच दीजिए ये शेयर 
BHEL को बेचने की सलाह दी गई है. अभी यह 230.70 रुपये पर है और इसका टारगेट प्राइस 216 रुपये और स्टॉप लॉस 237 रुपये रखने की सलाह दी गई है. पैटर्न में गिरावट के कारण पिछले दो महीनों से बीएचईएल में लगातार गिरावट आ रही है. इस प्रवृत्ति को जारी रखते हुए, शेयर को 250 रुपये के स्तर के पास रेसिस्‍टेंस का सामना करना पड़ा और तब से यह नीचे चला गया है. आगे और गिरावट की संभावना है. 

(नोट- किसी भी शेयर में खरीदारी से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें. आजतक निवेश की सलाह नहीं देता है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement